---विज्ञापन---

Haris Rauf Wedding: दुल्हन लाने ससुराल पहुंचे हारिस रऊफ, डांस और कव्वाली के साथ शुरू हुई महफिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले साल दिसंबर में अपनी मंगेतर मुजना मसूद मलिक से शादी की थी। अब वह कुछ ही दिनों में अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए तैयार हैं। मंगलवार रात उनकी शादी का जश्न डांस और कव्वाली से लबरेज रात के साथ शुरू हुआ। कव्वाली नाइट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 5, 2023 14:51
Share :
Haris Rauf Wedding
Haris Rauf Wedding

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले साल दिसंबर में अपनी मंगेतर मुजना मसूद मलिक से शादी की थी। अब वह कुछ ही दिनों में अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए तैयार हैं। मंगलवार रात उनकी शादी का जश्न डांस और कव्वाली से लबरेज रात के साथ शुरू हुआ।

कव्वाली नाइट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

जैसे ही कपल की शादी के कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर शुरू हुए, कव्वाली नाइट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। एक वीडियो में तेज गेंदबाज को अपने दोस्तों और परिवार के बीच संगीत समारोह का आनंद लेकर मुस्कुराते हुए नजर आए। रऊफ ने मैचिंग ट्राउजर के साथ नीले रंग का एम्बेलिश्ड कुर्ता पहना था।

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1676375993626378241?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1676375993626378241%7Ctwgr%5E5389711d12d6fea16a2a8d37a7b4ba284868f035%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.geo.tv%2Flatest%2F497284-watch-haris-raufs-wedding-festivities-begin-with-qawali-night

कई खिलाड़ी होंगे शामिल, मिलेगी छुट्टी

रऊफ की शादी में पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। वेडिंग समारोह शुक्रवार को होगा। पाकिस्तान टीम इस महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए कराची में इकट्ठी हुई है। हालांकि खिलाड़ियों को इस्लामाबाद में रऊफ की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को कैंप से रिलीज कर दिया जाएगा। वे शनिवार को कराची में फिर से जुटेंगे और उसी दिन दुबई होते हुए श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।

कौन हैं मुजना मसूद मलिक 

Haris Rauf की वाइफ Muzna Masood Malik फैशन मॉडल, टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रऊफ की पत्नी इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद (IIUI) में बीएस मीडिया एंड कम्यूनिकेशन की छात्रा हैं। एक मॉडल के रूप में मुजना मसूद मलिक ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में ही की थी। वर्तमान में वह कई पाकिस्तानी फैशन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं। हारिस की पत्नी तीन भाषाएं जानती हैं- अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी। मेकअप के साथ-साथ वह फिटनेस की भी बड़ी फैन हैं।

First published on: Jul 05, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें