Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की पेस बैटरी कहे जाने वाले तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने दंग करने वाली गेंदबाजी की है। रऊफ ने मंगलवार को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका डाले। उन्होंने 6.2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान रऊफ ने 2 मेडन ओवर भी फेंके।
इस तरह चटकाए 5 विकेट
रऊफ ने आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर इकराम अलिखिल को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। इकराम अंदर आती गेंद पर बीट हुए और जैसे ही बॉल ने बल्ले का किनारा लिया, ये विकेटकीपर के पास उड़ गई। रिजवान ने कोई गलती नहीं की और उन्हें कैच पकड़कर पवेलियन दिखा दिया।
Ikram Alikhil faced a ripper of a delivery from @HarisRauf14 as he edged one behind for 4. #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/cejniZaePD
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 22, 2023
---विज्ञापन---
इसके बाद रऊफ 14वें ओवर में फिर लौटे। इस बार रहमानुल्लाह गुरबाज उनका शिकार बने। गुरबाज ने रऊफ की गेंद को फ्रंट फुट से आगे बढ़कर रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए उड़ गई। रिजवान ने एक बार फिर कैच पकड़कर जोरदार अपील की और अंपायर ने भी आउट देने में देर नहीं लगाई।
.@RGurbaz_21 departs as he nicked one behind for 18 as Afghanistan lose their 6th. #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/uoOsc05QtN
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 22, 2023
दो विकेट चटकाकर रऊफ जोश से भर गए। उनका 16वां ओवर और भी घातक रहा। इस ओवर की तीसरी गेंद पर रऊफ ने 7 रन बनाकर खेल रहे मोहम्मद नबी का शिकार किया। नबी ने इसे कवर के ऊपर से ठोकना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर सलमान अली आगा ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें रवाना कर दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने राशिद खान के होश उड़ा डाले। राशिद को रऊफ ने बेहद घातक गेंद डाली, जिस पर पलक झपकते ही उनकी गिल्लियां उड़ गईं।
The PoTM @HarisRauf14 put on an incredible bowling display as he returned with the figures of 5/18 off his 6.2 overs to help @TherealPCB win the first of #SuperColaCup 3-match ODI Series by 142 runs. 👍#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/0IpDbphldK
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 22, 2023
Pace, yaar 🔥 #AFGvPAK pic.twitter.com/ZAr6BXktMz
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
Huge win for Pakistan!
Their pace battery was just too good for Afghanistan.#AFGvPAK pic.twitter.com/JhZJoD6wKN
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
रऊफ को रोकना हुआ मुश्किल
चार विकेट चटकाने वाले रऊफ को रोकना मुश्किल हो गया। फिर निचले क्रम के बल्लेबाज मुजीबुर रहमान कहां बचने वाले थे। रऊफ ने 20वें ओवर में रहमान को दूसरी गेंद डाली, जिसे बल्लेबाज ने स्ट्रेट खेलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और नसीम शाह ने मिडऑन पर शानदार कैच पकड़कर उन्हें रवाना कर दिया। रहमान के आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान का काम तमाम हो गया। वह 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 59 रनों पर आउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने इस मैच में 142 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।