Hardik Pandya Angry: भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। तीन वनडे मैचौं की सीरीज पूरी हो चुकी है, जबकि पांच टी-20 मैचों की सीरीज अभी खेली जानी है। लेकिन तीसरे वनडे के बाद हार्दिक पांड्या (CWI) से नाराज है। उन्होंने टीम को बुनियादी सुविधाएं न मिलने पर नाराजगी जताई है।
बेसिक सुविधाएं तो मलनी चाहिए
दरअसल, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में बेसिक सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिस पर हार्दिक पांड्या ने नाराजगी जताते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह किसी भी तरह की लग्जरी सविधाएं नहीं मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें बेसिक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए। उन्होंने बीसीसीआई से भी मामले की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी फ्लाइट ही चार घंटे लेट हो गई। जिसके चलते टीम के खिलाड़ी अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पाए।
बता दें कि टीम इंडिया को त्रिनिदाद से बारबाडोस जाना था। लेकिन फ्लाइट रात को चार घंटे देरी से पहुंची। ऐसे में वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी नींद भी नहीं ले सके और उन्हें मैच के लिए तैयार होना पड़ा। इसलिए खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से अपील की है कि दो मैचों के बीच लेट नाइट की फ्लाइट्स नहीं रखी जाए।
पिछले साल भी सुविधाओं में हुई थी परेशानी
हार्दिक पांड्या ने कहा कि वेस्टइंडीज में बहुत अच्छे क्रिकेट ग्राउंड हैं, जहां खेलने में मजा आता है। लेकिन कुछ बेसिक सुविधाए मिलना जरूरी होता है। अगर हम अगली बार वेस्टइंडीज आए तो सुधरी हुई चीचों की उम्मीद कर सकते हैं। पांड्या ने कहा कि पिछले साल के दौरे पर भी सुविधाओं में खराबी देखने को मिली थी। हालांकि उन्होंने क्रिकेट की तारीफ करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलता है।
पांच वनडे मैचों की होगी सीरीज
बता दें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टेस्ट और वनडे सीरीज कंप्लीट कर ली है। जबकि अब टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। जिसमें टीम की कमान हार्दिक पांड्या ही संभालेंगे। ऐसे में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी देखें: Ind Vs WI: 3rd ODI में तूफानी पारी खेल छलका Sanju Samson का दर्द, Team India पर खुलासा, बताई मजबूरी