---विज्ञापन---

नवीन उल हक और विराट कोहली की लड़ाई पर फिर बोले गौतम गंभीर, कहा- अगर कोई मेरे खिलाड़ी…

Gautam Gambhir Reacts on Kohli-Naveen Fight: गौतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली की नवीन उल हक के साथ लड़ाई पर बयान दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 8, 2023 17:21
Share :
Gautam Gambhir Reacts on Virat Kohli Naveen Ul Haq Fight Smita Prakash podcast video
Gautam Gambhir Reacts on Virat Kohli Naveen Ul Haq Fight Smita Prakash podcast video

Gautam Gambhir Reacts on Kohli-Naveen Fight: आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबले के बाद खासा बवाल मच गया था। यह बवाल शुरू हुआ था नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई लड़ाई के बाद। फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी आपस में तनातनी देखने को मिली थी। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नवीन और विराट ने गले लगकर पुराने विवाद को भुला दिया था। पर गौतम गंभीर ने एक नए इंटरव्यू में एक नया बयान दिया है। स्मिता प्रकाश के साथ एक पोडकास्ट में गंभीर ने इस लड़ाई को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले गौतम गंभीर?

गौतम गंभीर से जब इस पोडकास्ट में नवीन उल हक कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,’मैं अगर मेंटोर हूं तो किसी के पास हक नहीं है कि मेरे खिलाड़ी की तरफ चार्ज करे। और इसको लेकर मेरी बिल्कुल अलग सोच है। जब तक मैच चला मैंने कुछ भी नहीं कहा और मेरा कोई हक भी नहीं था कि ऐसा करूं। लेकिन मैच के बाद भी अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ गहमागहमी के साथ बहस करता है तो मेरे पास अधिकार हैं कि मैं अपने खिलाड़ी का बचाव करूंगा।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की Playing 11 पर पंगा, तीनों टी20 में बदल सकती है टीम; बदलेगा उपकप्तान?

---विज्ञापन---

विराट-नवीन ने की सुलह

इस भीषण विवाद के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक का वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना हुआ। भारत और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली में हुआ था और जनता ने नवीन को लेकर काफी हूटिंग की। इसके बाद विराट ने सभी की ओर इशारा किया और उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने गले लगकर आपस में सुलह कर ली।

आईपीएल 2023 में हुए इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी यह लड़ाई दिखी थी। कई बार विराट और नवीन ने इस पर पोस्ट किया था। गंभीर भी कई मौकों पर इस लड़ाई को लेकर बयान देते दिखे हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान सुलह के बाद फिलहाल यह मामला ठंडा पड़ गया था।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 08, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें