---विज्ञापन---

World Cup 2023: गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर कसा तंज, कहा- ‘रैंकिंग बढ़ा चढ़ाकर दिखाना…’

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम पर गौतम गंभीर ने कसा तंजा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 28, 2023 11:21
Share :
Babar Azam Gautam Gambhir ODI World Cup 2023 India vs Pakistan
गौतम गंभीर का बाबर आजम पर बयान। (Social Media)

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस हार का दुख पाकिस्तान टीम कभी नहीं भूल पाएगी। मैच में एक समय लग रहा था कि, पाकिस्तान की पकड़ काफी मजबूत है लेकिन अंत में बाजी साउथ अफ्रीका ने मार ली।

ये मैच रोमांच से भरपूर था एक तरफ अंपायर तो दूसरी तरफ बाबर के कई फैसलों ने सभी को चौंकाया। पाक की हार के बाद कप्तान बाबर आजम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी बाबर पर अपनी भड़ास निकाली है।

---विज्ञापन---

बाबर पर भड़के गौतम गंभीर

पाक-साउथ अफ्रीका मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर तंज कसते हुए कहा कि, “जो असली नंबर एक प्लेयर होता है वो अपनी टीम को जीत दिलाता है। कई बार नंबर और रैंकिंग को बढ़ाकर दिखाया जाता है।

बाबर आजम ने अर्धशतक लगाने के बावजूद भी एक बड़ी पारी नहीं खेल सके और न अपनी टीम को जीत दिला सकें।” बता दें, बाबर आजम का ये विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है इस मैच में भी बाबर ने अर्धशतक लगाया जरूर लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं कर सकें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: रासी वैन डेर डुसेन के DRS पर विवाद, दिखाए गए 2-2 बॉल ट्रैकिंग, ICC ने मांगी माफी

लगातार बढ़ रही पाक की मुश्किलें

इस विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत में दो मैच जीते थे उसके बाद टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम हो गए हैं। फिलहाल पाकिस्तान की टीम 4 अंक के साथ 6वें स्थान पर है। अब पाकिस्तान के तीन लीग मैच बचे है जो उसको बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ खेलने है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 28, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें