Alex Hales Retire: इंग्लैंड क्रिकेट से एक बड़ी खबर आई है। वनडे विश्वकप से दो महीने पहले टीम के एक स्टार बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनसे पहले हाल ही में हुए ऐशेज सीरीज के दौरान स्ट्अर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने भी संन्यास लिया था।
एलेक्स हेल्स ने लिया संन्यास
इंग्लैंड को ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स वनडे विश्वकप से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। हेल्स ने इंग्लैंड के लि अपना आखिरी मुकाबला टी-20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात रही है।
फाइनल जीतना मेरी सबसे बड़ी खुशी
एलेक्स हेल्स ने कहा कि इंग्लैंड के लिए लगातार क्रिकेट खेलना उनके लिए बड़ी बात रही। इस दौरान उन्होंने की तरह के उतार-चढ़ाव भी देखे। लेकिन मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मैं 2019 वनडे विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा था।
ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों की 67 पारियों में 2419 रन बनाए। इस दौरान 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए। वहीं 11 टेस्ट की 21 पारियों में उन्होंने 573 रन बनाए। जिनमें 5 अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा 75 टी-20 मैचों की 75 पारियों में 2074 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी देखें: Breaking News: Pak ने WC में डाला नया अडंगा, रखी खेलने की नामुमकिन शर्त, WC से बाहर होगी Babar Army?