नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज 2023 के तहत खेला गया एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 268 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 178 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 473 रन बनाए थे।
जवाब में इंग्लैंड ने 463 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों की लीड मिली। इसके बाद टीम दूसरी पारी में 257 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद इंग्लैंड को 268 रनों का टार्गेट दिया गया, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनी व्हाट के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सकीं। डेनी ने 54 रन बनाए, जबकि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में एश्ले गार्डनर का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रचा।
एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं
एश्ले ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 66 रन देकर 8 विकेट चटकाए। वह महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 8 विकेट चटकाने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गईं। अब तक टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारत की नीतू डेविड के नाम दर्ज था। जिन्होंने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 53 रन देकर 8 विकेट लिए थे। अब गार्डनर बेस्ट बॉलिंग फिगर्स में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। पिछली पारी में चार विकेट लेने के बाद गार्डनर ने मैच में 165 रन देकर कुल 12 विकेट लिए जो टेस्ट क्रिकेट में सभी महिलाओं में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। पाकिस्तान की लेग स्पिनर शाइजा खान ने 2004 में अपने अंतिम टेस्ट के दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 226 रन देकर कुल 13 विकेट लिए थे।
Look at ‘em pic.twitter.com/5GpA3g9rFd
---विज्ञापन---— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) June 26, 2023
आठ साल बाद हुआ ऐसा
वुमंस एशेज मैच कई मायनों में खास रहा। खास बात यह है कि महिला टेस्ट के इतिहास में आठ साल बाद किसी मैच का नतीजा निकला। अब तक इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड-भारत, ऑस्ट्रेलिया-भारत, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच हुए सभी मैच ड्रॉ रहे थे। आठ साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने किसी टेस्ट को जीतकर इतिहास रचा। 2015 में भी उसने जीत दर्ज की थी।
Extraordinary second-innings figures 🔥
Ash Gardner was Australia’s match-winner at Trent Bridge.
📝 #ENGvAUS: https://t.co/w2dM92Ku8E pic.twitter.com/xLRW5jdLtn
— ICC (@ICC) June 26, 2023
महिला टेस्ट की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स
8/53-नीतू डेविड (भारत) बनाम इंग्लैंड, 1995
8/66 – एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 2023
7/6 – मैरी डुग्गन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1958
वुमंस टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स
13/226 – शाइजा खान (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज़, 2004
12/165 – एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 2023
11/16 – बेट्टी विल्सन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1958