---विज्ञापन---

Duleep Trophy Final 2023: 1 मैच में 8 विकेट: जानिए कौन है नई गेंदबाजी सनसनी, जिसने चित कर दिए पुजारा, सूर्या, सरफराज जैसे दिग्गज

Duleep Trophy Final 2023: दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन को हराकर साउथ जोन की टीम ने खिताब जीत लिया है। गेंदबाजी की नई सनसनी का सबसे बड़ा योगदान रहा। जिसका नाम विदवथ कवेरप्पा है। इस युवा बॉलर ने दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में वेस्ट जोन के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खलबली मचा दी। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 16, 2023 16:45
Share :
Vidhwath Kaverappa
Vidhwath Kaverappa

Duleep Trophy Final 2023: दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन को हराकर साउथ जोन की टीम ने खिताब जीत लिया है। गेंदबाजी की नई सनसनी का सबसे बड़ा योगदान रहा। जिसका नाम विदवथ कवेरप्पा है। इस युवा बॉलर ने दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में वेस्ट जोन के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खलबली मचा दी। विदवथ कवेरप्पा की सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी के सामने ये सभी सितार से पानी भरते नजर आए। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज अहमद को चित कर दिया।

दलीप ट्रॉफी में चटकाए कुल 15 विकेट

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में विदवथ कवेरप्पा ने पहली पारी में 7 खिलाड़ियों का शिकार किया। 19 ओवर के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 53 रन दिए। दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला। उन्होंने कप्तान प्रियांक पंचाल जो 95 रन बनाकर वेस्ट जोन को जीत की तरफ ले जा रहे थे उन्हें आउट कर दिया। इससे पहले कवरेप्पा ने सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट निकाले थे। इस टूर्नामेंट के 2 मैचों में उन्होंने कुल 15 शिकार कर सभी को चौंका दिया। फाइनल में मैन ऑफ द मैच के साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड मिला है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/sriman_jena_98/status/1680472354277974016?s=20

कौन हैं विदवथ कवेरप्पा

सही लाइन लेंथ और सटीक गेंदबाजी विदवथ कवेरप्पा की ताकत है। 24 साल का ये गेंदबाज कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। इस तेज गेंदबाज ने 2021-22 सीजन में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। कम गति होने के बाद भी यह गेंदबाज सिर्फ 12 मैचों में 49 शिकार कर चुका है। कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल से आने वाले कवेरप्पा को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें 2023 सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नही मिला।

---विज्ञापन---

75 रनों से साउथ जोन बनी विजेता

अगल दिली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ जोन ने 75 रनों से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन ने 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए थे। फिर दूसरी पारी में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 22 रन पर आलराउट कर दिया और 75 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही साउथ जोन ने टूर्नामेंट को 14वीं बार अपने नाम किया है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 16, 2023 04:45 PM
संबंधित खबरें