---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर हैं ‘शैतान’, बचपन के दोस्त ने बताई राज की बात

Usman Khawaja’s Mother Hugs Devil David Warner: उस्मान ख्वाजा की मां डेविड वॉर्नर को प्यार से 'शैतान' कहकर बुलाती हैं।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 7, 2024 17:20
Share :
David Warner Usman Khawaja Sydney Test
डेविड वॉर्नर। (Social Media)

Usman Khawaja’s Mother Hugs Devil David Warner: आखिरकार डेविड वॉर्नर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला रहा। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में वह कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे। उन्होंने कंगारू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 68 गेंदों का सामना किया। इस बीच चार चौके की मदद से 34 रन बनाकर सलमान अली आगा का शिकार बने।

वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए 57 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले। वॉर्नर के विदाई टेस्ट में सिडनी ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। बोर्ड ने उनके टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले को यादगार बना दिया, जो वो कभी भुला नहीं सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Taxi Driver से बना घातक ऑलराउंडर, बेहद फिल्मी है युवा स्टार की कहानी

वॉर्नर के आखिरी टेस्ट मुकाबले पर उनके बचपन के दोस्त उस्मान ख्वाजा ने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताई। ख्वाजा का कहना है कि उनकी मां वॉर्नर को प्यार से ‘शैतान’ कहकर बुलाती हैं।

---विज्ञापन---

आपको जानकर हैरानी होगी कि वॉर्नर और ख्वाजा बचपन के दोस्त हैं। ये जब महज छह साल के थे तब इनकी दोस्ती हुई थी। वॉर्नर और ख्वाजा कंगारू टीम से पहले क्लब क्रिकेट में भी एक साथ शिरकत कर चुके हैं।

वॉर्नर हुए इमोशनल:

आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद स्पीच देते हुए वॉर्नर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने फेयरवेल स्पीच में कहा कि जहां पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ा है वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

आखिरी टेस्ट के बाद ख्वाजा की मां को वॉर्नर को गले से भी लगाते हुए देखा गया। इस दौरान ख्वाजा ने बताया कि, ‘मेरी मां वॉर्नर को तब से जानती हैं जब से मैं उन्हें जानता हूं। मेरी मां इनसे बहुत प्यार करती हैं। मां को यह बात काफी पसंद है कि वह काफी शैतानी करते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 07, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें