---विज्ञापन---

DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस में आई पंजाब किंग्स, जीत के बाद ‘गब्बर’ ने खिलाड़ियों को दिया गुरुमंत्र

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने शनिवार को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में आ गई है। उसने 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज करने के बाद नंबर-6 पर कब्जा जमा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 13, 2023 23:48
Share :
IPL 2023 DC vs PBKS Shikhar Dhawan
IPL 2023 DC vs PBKS Shikhar Dhawan

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने शनिवार को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में आ गई है। उसने 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज करने के बाद नंबर-6 पर कब्जा जमा लिया है। पंजाब के पास 12 अंक हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट -0.27 है। किंग्स को अब अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। तब जाकर उसके पास 16 अंक होंगे। हालांकि उसके लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी, उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। बहरहाल, कैपिटल्स पर शानदार जीत के बाद ‘गब्बर’ काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद साथी खिलाड़ियों को ‘गुरुमंत्र’ भी दिया।

प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत 

शिखर धवन ने कहा- पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी देख हैरान था। पता नहीं चल रहा था कि गेम किस तरफ जा रहा है, लेकिन जिस तरह से गेंदबाज हमें खेल में वापस लाए, वह अद्भुत था। हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को भी पूरा श्रेय जाता है। विकेट चौथे ओवर से ही टर्न ले रहा था, लेकिन प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत है। उस दस्तक ने हमें उस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की। धवन ने आगे कहा- मैंने हरप्रीत को इसे धीमा रखने और विकेटों को निशाना बनाने के लिए कहा। जिस तरह से उसने विकेट चटकाए वह शानदार था। विशेष रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करना अद्भुत था।

धवन ने कहा- हमें ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए 

37 साल के धवन ने युवा खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देकर कहा- जब मैं युवाओं के साथ होता हूं तो मैं युवा बने रहने की कोशिश करता हूं। अच्छा लगता है कि लड़कों ने जिम्मेदारी ली है। उनमें परिपक्वता देखकर खुश हूं। इस जीत से हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास आया है। हमें शांत रहकर ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए। शांत रहने से हमें मदद मिली है। अगले कुछ मैचों में हमें अपना काम करने की जरूरत है। दरअसल, धवन कहना चाहते कि हमें इस जीत से ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि दो बड़े मैच अभी बाकी हैं। ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ियों को शांत रहकर आगे की तैयारी करनी चाहिए।

First published on: May 13, 2023 11:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें