---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर के बाद अब टेस्ट और वनडे में कौन करेगा ओपनिंग? लिस्ट में दो बड़े नाम शामिल

David Warner Replacement: डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद अब उनकी जगह ओपनिंग को लेकर कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने विरोध जताया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 8, 2024 21:57
Share :
David Warner Replacement Cameron Green or Steve Smith australia team
कौन लेगा डेविड वॉर्नर की जगह Image Credit: Social Media

David Warner Replacement: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेली। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर डेविड वॉर्नर की जगह वनडे और टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी लेगा। जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं अब इसको लेकर एक और खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।

डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ

डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद अब चर्चाएं तेज हो गई है कि उनकी जगह कैमरून ग्रीन या स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करते हुए दिखाई देते थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते थे।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने उठाया सवाल

कैमरून ग्रीन या स्टीव स्मिथ को ओपनिंग कराने को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि मेरा मानना है कि आपके पास एक अच्छा सलामी बल्लेबाज होना चाहिए, जिसने पहले भी ओपनिंग की हो। कैमरून ग्रीन ने इससे पहले कभी ओपनिंग नहीं की है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका; कप्तान के लिए नहीं होगा आसान

जाहिर तौर पर ग्रीन के नाम पर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम और चयनकर्ता उनको टीम में वापस लाना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है इसके अलावा टीम एशेज भी खेलेगी। इससे पहले टीम को एक अच्छा सलामी बल्लेबाज खोजना होगा।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 08, 2024 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें