---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ के बाद चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में बिखेरा जलवा, शतकीय पारी से टीम को दिलाई जीत, देखें वीडियो

लंदन: इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा लगातार जारी है। इस टूर्नामेंट में पहले पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़कर सूर्खियां बटोरी, वहीं अब अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी शतकीय पारी से अपनी टीम को जीत दिलाई है। चेतेश्वर पुजारा ने 11 अगस्त को टॉनटन में चल रहे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 12, 2023 08:45
Share :
Cheteshwar Pujara

लंदन: इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा लगातार जारी है। इस टूर्नामेंट में पहले पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़कर सूर्खियां बटोरी, वहीं अब अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी शतकीय पारी से अपनी टीम को जीत दिलाई है।

चेतेश्वर पुजारा ने 11 अगस्त को टॉनटन में चल रहे एक दिवसीय कप में समरसेट के खिलाफ खेलते हुए ससेक्स के लिए अपना दूसरा शतक बनाया। 319 रनों का पीछा करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 113 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। वह तब आये जब ससेक्स का स्कोर 47/2 था और अंत तक वहीं रहे।

---विज्ञापन---

टॉप स्कोरर की लिस्ट में पुजारा

चार मैचों में 304 रन के साथ, 35 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में टॉप रन-स्कोरर में से एक बन गए हैं। पुजारा ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के लिए 133 रन बनाकर भारतीय घरेलू सर्किट में भी अपनी छाप छोड़ी थी। पुजारा ने इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में ससेक्स के लिए छह मैचों में 68.12 की औसत से तीन शतकों सहित 545 रन बनाए थे।

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 318/6 रन बनाए। टीम के लिए एंड्रयू ने 130 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 119 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने भी शतक जड़ा और 82 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की।

ससेक्स के लिए, फिन हडसन-प्रेंटिस ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3/50 के आंकड़े के साथ समापन किया, जबकि जैक कार्सन ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ससेक्स ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। टॉम अलसोप और ओली कार्टर ने क्रमशः 60(58) और 44(34) का योगदान दिया। वहीं चेतेश्वर पुजारा 117 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 12, 2023 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें