Chetan Sakariya Bowling Action: आईपीएल 2024 ऑक्शन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। क्रिकबज के अनुसार वहीं उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 7 ऐसे गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है। जिनके एक्शन को बीसीसीआई ने गलत ठहराया है। इन गेंदबाजों के एक्शन पर बीसीसीआई ने सवाल खड़े किए है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का भी नाम है। हालांकि ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन सकारिया को रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: दीप्ति शर्मा को लेकर हेड कोच की प्रतिक्रिया, बताया भारत का ‘Ben Stokes’
चेतन के अलावा इन 6 गेंदबाजों का भी लिस्ट में नाम
चेतन के अलावा जो बाकी 6 खिलाड़ी है उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। ये 6 गेंदबाज डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं। इस लिस्ट में रोहन कुन्नुमल, सलमान निजार, चिराग गांधी, तनुश कोटियन, अर्पित और सौरभ दुबे। इन सभी गेंदबाजों की लिस्ट बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजीज को सौंपी है। हालांकि इन गेंदबाजों को बैन नहीं किया गया है। अब इन गेंदबाजों को अपने गेंदबाजी एक्शन में थोड़ी सुधार की जरुरत होगी।
IPL और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं चेतन सकारिया
चेतन सकारिया पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली के लिए खेले थे। उसके बाद से वे क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। आईपीएल में चेतन ने 19 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा चेतन ने टीम इंडिया को लिए एक वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
वनडे में उनके नाम 2 विकेट और टी20 में एक है। आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए चेतन सकारिया की बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, लेकिन उनको दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज करके बड़ा झटका दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम ऑक्शन में उन पर बोली लगाती है।