Big Bash League: जिस तरह से इंडिया में आईपीएल की दीवानगी होती है, उसी तरह से ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग की दीवानगी देखने को मिलती है, जहां क्रिकेट के दीवाने हर मैच देखने के लिए स्टेडियम में जुटते हैं। बिग बैश लीग के कई पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, क्रिस लिन का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लिन ने मारा था 117 मीटर लंबा छक्का
बिग बैश लीग के मैचों का रोमांच अब क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बल्लेबाज क्रिस लिन और गेंदबाज शॉन टेट का हैं। 6 साल पहले हुए इस मैच में क्रिस लिन ने बॉलर शॉन टेट को 117 मीटर लंबा छक्का मारा था। जिसका वीडियो अब भी वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – ‘उसके लिए खुश होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा…’, अश्विन ने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र
An iconic BBL moment on this day six years ago…
---विज्ञापन---Chris Lynn launches the Wild Thing out of the Gabba! pic.twitter.com/qzRkdKpjD1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2022
छक्का लगाने के बाद लिन ने मारी आंख
शॉन टेट की तेज गेंद पर क्रिस लिन ने बल्ला घुमाया और गेंद गाबा के स्टेडियम के बाहर हो गई, कुछ देर तक को लिन को भी विश्वास नहीं हुआ कि शॉट इतना तगड़ा लगा है, लेकिन यह छक्का पूरे 117 मीटर का था। छक्का लगाने के बाद क्रिस लिन ने फनी अंदाज में शॉन टेट को आंख मारी, इस छक्के को वाइल्ड थिंग बताया गया था। यही वजह है कि इसका वीडियो 6 साल बाद फिर वायरल हो रहा है।
बता दें कि क्रिस लिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं, जबकि शॉन टेट भी शानदार बॉलर रहे हैं, फिलहाल टेट पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग चल रहा है, जिसका रोमांच खूब देखने को मिल रहा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें