---विज्ञापन---

BCB Central Contract 2023: भारत के खिलाफ जमकर बोला था बल्ला, बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले से धमाका किया था। मिराज ने निचले क्रम पर खेलते हुए मीरपुर में नाबाद शतक ठोका और दो विकेट झटके। मिराज के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने ये […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 21, 2023 21:24
Share :
bcb central contract 2023 Mehidy Hasan Miraz
bcb central contract 2023 Mehidy Hasan Miraz

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले से धमाका किया था। मिराज ने निचले क्रम पर खेलते हुए मीरपुर में नाबाद शतक ठोका और दो विकेट झटके। मिराज के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली। अब मेहदी हसन को इस प्रदर्शन के लिए बड़ा इनाम दिया गया है। मिराज के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जनवरी से दिसंबर 2023 के लिए ऑल-फॉर्मेट बीसीबी कॉन्ट्रेक्ट मिला है। मिराज को प्रमोट किया गया है। जबकि फुल कॉन्ट्रेक्ट वाले मुशफिकुर रहीम और शोरफुल इस्लाम के पोर्टफोलियो में इस बार एक प्रारूप कम कर दिया गया है।

मेहदी हसन का प्रमोशन

मुशफिकुर पिछले साल T20I से रिटायर हुए थे। उनके पास अब टेस्ट और ODI कॉन्ट्रेक्ट है जबकि शोरफुल इस्लाम के पास ODI और T20I अनुबंध है। तमीम इकबाल के पास मुशफिकुर की तरह एक टेस्ट और एक ओडीआई अनुबंध है।मेहदी के पास पहले केवल टेस्ट और वनडे के लिए अनुबंध था, लेकिन प्रमोशन पाने के लिए उन्होंने तीनों प्रारूपों में खुद को साबित किया। उन्होंने पिछले साल सभी प्रारूपों में 29 मैचों में 637 रन बनाए। अपनी ऑफस्पिन के साथ 30.55 पर 59 विकेट लिए।

और पढ़िए –IND vs NZ: शमी और सिराज ने क्यों किए सिर्फ 6 ओवर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह

13 टेस्ट क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

उन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 330 रन और 24 विकेट शामिल रहे। बीसीबी ने कुल 13 टेस्ट क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। ये पिछले साल की तुलना में एक कम है। जाकिर हसन को मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन और खालिद अहमद के साथ केवल टेस्ट अनुबंध दिया गया था।

तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहित कर रहे हैं

महमूदुल्लाह को T20I से बाहर किया गया है, जबकि नजमुल हुसैन शंटो और नुरुल हसन को टेस्ट और T20I में प्रमोट किया गया है। हालांकि, शादमान इस्लाम, यासिर अली, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम के लिए किसी भी श्रेणी में कोई जगह नहीं थी। बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि जाकिर हसन और हसन महमूद को पिछले साल के उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था। हसन महमूद ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। हम तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।” “हमने पिछले साल महमूदुल हसन जॉय ने बहुत कोशिश की, लेकिन हम चाहते हैं कि वह जगह वापस कमाए। हम उसे छोड़ नहीं रहे हैं। वह वापस आ सकता है, लेकिन उसे कड़ी मेहनत करनी होगी। बीसीबी ने खिलाड़ियों के वेतन का खुलासा नहीं किया, लेकिन सभी 21 क्रिकेटरों को इस साल अपनी मंथली सेलेरी में मामूली वृद्धि मिलेगी।

और पढ़िए –IND vs NZ: ‘जिस चीज से ज्यादा प्यार करो…,’ मोहम्मद शमी ने मैच के बाद दिया दिल छू लेने वाला बयान

बीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट

सभी प्रारूप: लिटन दास, शाकिब अल हसन, तस्किन अहमद, मेहदी हसन मिराज
टेस्ट और वनडे: तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम
टेस्ट और टी20ई: नजमुल हुसैन शंटो, नुरुल हसन
केवल टेस्ट: मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, खालिद अहमद, जाकिर हसन
केवल वनडे: महमूदुल्लाह
वनडे और टी20: मुस्तफिजुर रहमान, आफिफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम
टी20 केवल: नासुम अहमद, महेदी हसन, मोसादेक हुसैन, हसन महमूद

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 21, 2023 08:57 PM
संबंधित खबरें