---विज्ञापन---

BBL 2022: छक्का ठोकने के चक्कर में बोल्ड हुए Ross Whiteley, फुल टॉस गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Ross Whiteley को तेज गेंदबाज Matthew Kelly ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 12, 2023 11:34
Share :
BBL 2022 live score Ross Whiteley Clean bowled
BBL 2022 live score Ross Whiteley Clean bowled

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Ross Whiteley को तेज गेंदबाज Matthew Kelly ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस तरह आउट हुए Ross Whiteley

बल्लेबाज Ross Whiteley छक्के मारने के चक्कर में फुल टॉस गेंद मिस कर गए और आउट हो गए। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान परेशान नजर आया। वह 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। इस वक्ट टीम का स्कोर 151 रन था, जिसके बाद अगली 4 गेंद में महज 4 रन ही बने।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –BBL 2022: बल्लेबाज ने लगाया खूबसूरत सिक्स…आपका दिल जीत लेगा ये छक्का, देखें

ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। पर्थ स्कॉचर्स को मुकाबला जीतने के लिए 156 रन बनाने होंगे।

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), मैक्स ब्रायंट, रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन

और पढ़िए PAK vs NZ: Naseem Shah की आग उगलती गेंद पर गच्चा खा गए Finn Allen, नवाज ने पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें वीडियो

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (wk), एश्टन टर्नर (c), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 11, 2023 04:14 PM
संबंधित खबरें