---विज्ञापन---

NZ vs BAN: टी20 सीरीज में बांग्लादेश का जीत के साथ आगाज, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

New Zealand vs Bangladesh 1st T20I: पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। सीरजी में 1-0 की बढ़त हासिल की।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 27, 2023 15:49
Share :
Bangladesh won by 5 wicket Mahedi Hasan New Zealand vs Bangladesh 1st T20I
Image Credit: Social Media

New Zealand vs Bangladesh 1st T20I: इन दिनों बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। इस जीत के साथ के बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।

134 पर ऑलआउट हुई थी न्यूजीलैंड

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। नीशम ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर ने 23 और चैपमैन ने 19 रनों की पारी खेली। मैच में न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाएं।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोरफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मेहंदी हसन और मुस्तफिजुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मैच में शानदार प्रदरेशन करने वाले मेहंदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

ये भी पढें:- ICC Rankings: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका जो खिलाड़ी, अब सूर्यकुमार यादव के लिए बना सबसे बड़ा खतरा

बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में हासिल की जीत

न्यूजीलैंड द्वारा जीत के लिए मिले 135 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते लिट्टन दास ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान लिट्टन दास ने 2 चौके और एक छ्क्का लगाया। इसके अलावा सौम्या सरकार 22, नजमुल हसन शांतो 19 और तौहीद हृदयोय ने भी 19 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईश सोढ़ी को छोड़कर बाकी सभी पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम वासपी करना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 27, 2023 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें