BAN W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज जारी है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरा वनडे 19 जुलाई को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की कप्ताना निगर सुल्ताना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले मुकाबले में जीतकर हम खुश हैं, लेकिन हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है।
हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ
निगर सुल्ताना ने अपने बयान में कहा कि भारत के खिलाफ जीत एक ऐतिहासिक जीत है। हम लंबे समय बाद वनडे मैच जीतकर बहुत खुश हैं। यह टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे हमें भविष्य में बेहतर खेलने में मदद मिलेगी। हमने लंबे समय के बाद भारत को मीरपुर में हराया, जो निश्चित रूप से इतिहास का हिस्सा है। हम थोड़ा और इतिहास बनाना चाहते हैं। लड़कियां काफी उत्साहित थी, लेकिन मैंने उनसे कहा कि हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है।’
Bangladesh skipper Nigar Sultana believes the best is yet to come 👀
More: https://t.co/BV72Tid57Z pic.twitter.com/9uArKi7n8l
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 17, 2023
हमें बेहतर क्रिकेट खेलना जारी रखना है
निगर सुल्ताना ने वनडे सीरीज को लेकर कहा कि ‘अच्छा प्रदर्शन करने से हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। अब हमसे और भी उम्मीदें है, हम जानते हैं कि अगर हम बेहतर क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे तो हम बड़ी उपलब्धि की ओर एक कदम और बढ़ाएंगे। इसलिए मैंने एक बड़े जश्न के बाद उन्हें शांत रखा है।’
पहले वनडे का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद उसे पहले वनडे में हार झेलनी पड़ी। मेजबान बांग्लादेश ने DLS नियम के चलते 40 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के चलते खेल को 44 ओवर का कर दिया गया था। बांग्लादेश पहले खेलते हुए 43 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई।