---विज्ञापन---

BAN vs AFG: वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट मैच में बाहर रहने वाले राशिद खान की वनडे टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान टीम को एकमात्र टेस्ट में बुरी तरह हार मिली थी, जिसका […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 22, 2023 14:20
Share :
BAN vs AFG 3rd ODI

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट मैच में बाहर रहने वाले राशिद खान की वनडे टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान टीम को एकमात्र टेस्ट में बुरी तरह हार मिली थी, जिसका बदला वह वनडे सीरीज में वापसी के साथ लेना चाहेगी।

एसीबी के मुख्य चयनकर्ता असदुल्लाह खान ने राशिद खान की वापसी को लेकर क्रिकबज से कहा कि ‘निश्चित तौर पर (राशिद की वापसी से मनोबल बढ़ा है) वह वापसी कर चुके हैं। यह बहुत अच्छी खबर है कि हर कोई टीम में है और हर कोई अपनी फिटनेस और टीम में अपनी भूमिका के बारे में वापस आ गया है और हम इसके लिए काफी खुश हैं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः वेस्ट इंडीज टूर के बाद काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, इस टीम में होंगे शामिल

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्ला, जिया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरज़ाद

---विज्ञापन---

10 रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे पर बैकअप रिज़र्व खिलाड़ियों का भी चयन किया है। यह खिलाड़ी आगामी वनडे मुकाबलों और वर्ल्ड कप के लिए विकल्प के रूप में रहेंगे। इसके लिए कुल 10 प्लेयर्स का चुना गया है। जिसमें करीम जनत और नवीन उल हक़ जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

बैकअप रिज़र्व खिलाड़ी

करीम जनत, जुबैद अकबरी, कैस अहमद, इहसानुल्लाह जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक, फरीद मलिक, डारविश रसूली, इशाक रहीमी

ये भी पढ़ेंः कब होगी रणजी, विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी? यहां देख लीजिए घरेलू क्रिकेट का पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे मैच 5 जुलाई को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम
दूसरा वनडे 8 जुलाई को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम
आखिरी वनडे मैच 11 जुलाई को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 18, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें