BAN A vs AFG A: इन दिनों श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में बांग्लदेश ए और अफगानिस्तान ए की टीमें आमने सामने हैं। इस मुकाबले में एक अफगानिस्तानी बॉलर ने कमाल कर दिया है। महज 20 साल की उम्र में इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस बॉलर का नाम मोहम्मद सलीम सैफी है, जो अपनी रफ्तार के दम पर बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब रहा।
कौन हैं Mohammad Saleem Safi
9 सितंबर 2002 को जन्मे मोहम्द सलीम सैफी अफ़गानिस्तान के बघलान से आते हैं। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 2 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। अगर उनके घरेलू क्रिकेक टी बात करें तो ये तेज गेंदबाज फर्स्ट क्लास के 12 मैचों में 41 जबकि लिस्ट ए के 18 मैचों में 27 विकेट ले चुका है। 12 टी20 मैचों में सैफी के नाम 12 विकेट हैं।
Saleem takes 4!
Mohammad Saleem Safi takes his 4th as he removes the centurion Mahmudul Hasan Joy for exactly 100 as Afghanistan gets the 7th wicket for 267 runs in 46.2 overs. 👏👍#AfghanAbdalyan | #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/OSOMQXYbih
---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 18, 2023
अफगानिस्तान को जीत के लिए चाहिए 109 रन
मोहम्मद सलीम सैफी ने अफगानिस्तान की तरफ से बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन दिए। एक मेडन ओवर डाला और 4 विकेट निकाले। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए महमुदुल हसन जोय ने 114 बॉल पर 100 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 309 रन बनाने होंगे।