---विज्ञापन---

Babar Azam का एक और बिग धमाका…तोड़ डाला विराट का बड़ा रिकॉर्ड, बल्ले से निकले 11 हजार रन

Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। अभी पढ़ें – […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 14, 2022 10:44
Share :
Babar Azam completes 11000 international runs
Babar Azam completes 11000 international runs

Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।

अभी पढ़ें ‘मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था..’ MS Dhoni ने इस खिलाड़ी को बताया अपना रोल मॉडल, देखें Video

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि इससे पहले बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रनों के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ा था। आजम ने 251 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि विराट को 11 हजार रन पूरे करने में 261 पारियां लग गई थीं।

दरअसल, गुरुवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के छठे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बाबर के बल्ले से 40 गेंद पर 55 रनों की पारी निकली। इस पारी के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल पारियों में 11 हजार रन पूरे किए हैं।

बाबर आजम के वनडे में कितने रन हैं?

इस मैच से पहले बाबर आजम के कुल 10,947 रन थे। उन्होंने टेस्ट में 3122 और वनडे में 4664 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके खाते में 3216 रन दर्ज हैं।

अभी पढ़ें Karwa Chauth: चहल ने धनश्री पर ऑस्ट्रेलिया से लुटाया प्यार, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मनाया करवाचौथ

 

सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

बाबर आजम- 251 पारी
विराट कोहली – 261 पारी
सुनील गावस्कर – 262 पारी
जावेद मियांदाद – 266 पारी

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 13, 2022 05:31 PM
संबंधित खबरें