Asian Games 2023 Team India head coach: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में व्यस्त होने के चलते टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एशियन गेम्स में भारतीय दल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण कथित तौर पर एशियाई खेलों 2023 में भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच हो सकते हैं। वहीं इसी प्रतियोगित में पूर्व ऑलराउंडर हृषिकेश कानिटकर महिला टीम के अस्थाई कोच बन सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी
एशियाई गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित किए जाएंगे। जहां भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। हालांकि, बांग्लादेश में अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए आईसीसी द्वारा उन पर लगाए गए निलंबन के कारण वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी।
वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगा इन दिग्गजों का साथ
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशियन गेम्स में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय पुरुष टीम के कोच होंगे। वहीं पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि मुनीश बाली फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला टीम के लिए नए मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति को दिसंबर में शुरू होने वाले नए अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत तक पीछे धकेल दिया गया है।
इस प्रकार कानितकर को एशियाई खेलों के लिए महिला टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। साथ ही, राजीब दत्ता महिला टीम के गेंदबाजी कोच होगी, जबकि सुभादीप घोष को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
Asian Games 2023 Team India squad
भारतीय पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी।