---विज्ञापन---

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में जलवा दिखाएंगे भारत के 634 एथलीट, बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स 2023 की तैयारी तेज है। इन खेलों के लिए भारतीय दल में कुल 634 खिलाड़ी होंगे। शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने एशियन गेम्स के लिए 850 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 25, 2023 21:48
Share :
Asian Games 2023 Total 634 athletes from India
Asian Games 2023 Total 634 athletes from India

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स 2023 की तैयारी तेज है। इन खेलों के लिए भारतीय दल में कुल 634 खिलाड़ी होंगे। शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने एशियन गेम्स के लिए 850 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी, जिनमें से 634 को ही मंजूरी मिली। पिछली बार जकार्ता में हुए एशियाड गेम्स में भारत ने 572 खिलाड़ी भेजे थे।

बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल

एशियन गेम्स के लिए मंत्रालय ने जिन खिलाड़ियों के नाम पर मंजूरी दी हैं, उनमें पहलवान बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल है। पूनिया 65 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे। वो हाल में हुए एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में शामिल नहीं हुए थे। IOA के तदर्थ पैनल ने बिना ट्रायल बजरंग को भारतीय दल में शामिल होने की सिफरिश की थी। जिसे मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

---विज्ञापन---

  • 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित हो रहे एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी कुल 38 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इनमें कुल 44 फुटबॉलर (22 पुरुष और इतनी ही महिला) शामिल हैं।
  • एशियन गेम्स 2023 के लिए भेजे जा रहे खिलाड़ियों के दल में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का का दल सबसे बड़ा है। इसमें 65 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें 34 पुरुष और 31 महिलाएं हैं।
  • एशियन गेम्स के लिए हॉकी टीम से कुल 36 खिलाड़ी दल का हिस्सा होंगे। खेल मंत्रालय ने पुरुष और महिला वर्ग में से प्रत्येक में 18-18 खिलाड़ियों को मंजूरी दी है।
  • एशियन गेम्स से पहलवान विनेश फोगाट बाहर हो गई हैं। उनके बाहर होने के बाद पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को दल में शामिल किया गया है।
  • भारत के निशानेबाजी दल में 30 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है, जबकि नौकायन से 33 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है।
  • भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स में धमाल मचाएगी। एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। दोनों टीमों में 15-15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
  • खेल मंत्रालय ने वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल और रग्बी में किसी भी पुरुष एथलीट को मंजूरी नहीं दी है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 25, 2023 09:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें