Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें उपकप्तान शान मसूद को ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम के लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर उपकप्तान बने मसूद को आकिर क्यों ड्रॉप किया गया? अब इस सवाल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा ‘ शान मसूद ने पिछले नौ मैचों में एक अर्धशतक बनाया है, पिछले तीन महीनों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।’
योजनाओं का हिस्सा अभी भी हैं मसूद
इंजमाम उल हक ने शान मसूद की तारीफ भी की। उन्होंने कहा इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया था। लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। हमारे पास 20-21 खिलाड़ियों की सूची है और उस सूची में शान का भी नाम है, लेकिन सऊद शकील और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने हाल ही में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, इसलिए हमें शान को बाहर करना पड़ा। लेकिन वह हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं।’
https://twitter.com/Furqan__007/status/1689545996521426945?s=20
विश्वकप में हमें फहीम अशरफ की जरूरत है
इंजमाम उल हक ने मसूद की जगह टीम में शामिल किए गए फहीम अशरफ की वापसी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा ‘फहीम अशरफ को प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि टीम के पास कोई और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है। यदि आप पीएसएल और अन्य टूर्नामेंटों को देखें, तो वह अच्छी फॉर्म में था। हमें एक ऑलराउंडर की जरूरत है, वह एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है, जिसकी हमें विश्व कप में जरूरत है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस ऑलराउंडर की वापसी
एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपाध्यक्ष) -कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।