Ashes Series 2023: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि मजेबान टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है। पिछले तीन मैचों में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो का फॉर्म चिंता का विषय है। चौथे मुकाबले से पहले टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जॉनी बेयरस्टो को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
स्टुअर्ट ब्रॉड नेडेली मेल के लिए लिखे गए एक कॉलम में लिखा कि ‘हम सभी जॉनी बेयरस्टो को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं और हम यह बड़े ही विश्वास के साथ कह सकते हैं कि वह दबाव में ही सबसे बढ़िया प्रतिक्रिया देते हैं।
ब्रॉड बोले- जॉनी इस हफ्ते बढ़िया करने वाले हैं
ब्रॉड ने लिखा कि ‘दबाव में प्रदर्शन करने को लेकर मैं और वे (जॉनी बेयरस्टो) काफी समान हैं। यही कारण है कि मुझे महसूस हो रहा है कि वह इस हफ्ते बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं। उसे लगता है कि उसे खुद को साबित करने के लिए उसके पास एक मुद्दा है, यह ड्रेसिंग रूप के लिए नहीं है, बल्कि बाहर की दुनिया के लिए है।’
एशेज सीरीज 2023 में जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन
एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह पिछले तीन मैचों की 6 पारियों में वह 141 रन ही बना पाए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 78 रन बनाए थे, लेकिन फिर पिछली पांच पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने विकेट के पीछे भी कई कैच छोड़े।
एशेज सीरीज 2023 का लेखा-जोखा
एशेज सीरीज में अब तक 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं। शुरुआत दो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि तीसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इस तरह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 पर है। अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है।