Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पारी की शुरुआत तो बेहतरीन की लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने शॉट मारने के चक्कर में आसानी से विकेट गंवा दिए। इसे लेकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बैटर्स की जमकर आलोचना की है औऱ ‘बेजबॉल’ अप्रोच को भी टॉर्गेट किया है। 48 वर्षीय ने चेतावनी दी कि मनोरंजन और मूर्खता कभी साथ-साथ नहीं चल सकते।
और पढ़िए – रहाणे को उप-कप्तान बनाए जाने पर गांगुली ने उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया दावेदार
इंग्लैंड ने 34 रनों के भीतर गंवाए 3 विकेट
बता दें कि मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने अच्छी शुरुआत दिलाई हालांकि 18वें ओवर में क्रॉली चलते बने जिसके बाद ओली पॉप और डकैट ने पारी को संभाला। ये दोनों बल्लेबाज हावी नजर आ रहे थे लेकिन ओली पॉप का विकेट गिरते ही टीम बिखर सी गई और 34 रनों के भीतर ही जैक क्रॉली और जो रूट भी चलते बने।
माइकल वॉन ने कही ये बात
इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर बीबसी स्पोर्ट से बातचीत करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि “मुझे लगता है कि हमें थोड़ा रियलिस्टिक होना होगा, हम मनोरंजन को मूर्खता के साथ नहीं मिला सकते हैं। अब, पहले 182 रनों के लिए, मैंने इंग्लैंड की एक टीम देखी जो बल्लेबाजी करने आई और बहुत मनोरंजन के साथ खेली क्योंकि उन्होंने उचित क्रिकेट स्ट्रोक खेले ।उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों, तेज गेंदबाजों को शानदार संतुलन के साथ खेला, फ्रंट फुट और बैक फुट पर शानदार स्कोरिंग विकल्प थे। लेकिन अगले आधे घंटे में जो बल्लेबाजों ने किया वो मूर्खता थी।’
और पढ़िए – नाथन लियोन की चोट पर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘ये मैच खेलना मुश्किल’
138 रनों से पीछे चल रही इंग्लैंड
अगर मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 416 रन बनाए। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। वहीं इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं। फिलहाल हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें