Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच बर्मंघम में खेला जा रहा है। इसमें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच के लिए मेजबान टीम ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही अपने खिलाड़ियों का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में टीम के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है, जो कि चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हेजलवुड के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कहर बरपाने वाले स्कॉट बोलैंड को भी टीम में शामिल किया गया है।
मिचेल स्टार्क का बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड
मिचेल स्टार ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वे हमेशा टीम के लिए प्रदर्श करते हैं। स्टार्क ने अपने करियर में 78 टेस्ट मैचों में 310 विकेट झटके हैं। उनका ऐवरेज भी 27.64 का है। स्टार्क इंग्लैंड में भी दमदार लय के साथ बॉलिंग करते हैं। उन्होंने यहां पर 10 मैचों में 37 विकेट झटके हैं। यहां पर उनका एवरेज 31.89 का है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड : बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
(https://safeanimalshelter.com/)
Edited By