Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मैच 16 जून 2023 को खेला जाने वाला है। एशेज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज़ है, इसका आगाज़ 1882-83 में हुआ था। 2023 में खेली जा रही इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी।
इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों हराकर आ रही है। मैच में इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।
ENG vs AUS Head to Head: कौन किसपर भारी?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 एशेज सीरीज़ खेली जा चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 34 बार जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए। वहीं, इंग्लैंड ने 32 बार सीरीज़ में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 6 सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई हैं। इससे पहले 2021-22 में खेली गई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से बाज़ी मारी थी। दोनों के बीच अब तक कुल 340 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 140 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 108 जीत आई है।
ENG vs AUS Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज़ को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
ENG vs AUS Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
वहीं एशेज 2023 की सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग ‘सोनी लिव’ एप पर की जाएगी, जहां आप इसे मोबाइल के ज़रिए लाइव देख पाएंगे।
Ashes 2023 के लिए दोनों टीमों के स्कवॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (vc), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन , मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स , मार्क वुड।