Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना रखी है और वह जीत के बेहद करीब है। मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए जहां 6 विकेट चाहिए वहीं इंग्लैंड के लिए मुश्किल की घड़ी है। उसे जीत के लिए 257 रन बनाने हैं और मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 114/4 का स्कोर बना लिया है।चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर बेन स्टोक्स (29*) और बेन डकेट (50*) मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली पारी में 416 रन बनाए। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 325 रन बनाए।
कंगारुओं की गेंदबाजी में भी दिखा दमखम
इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 279 रन बनाए। टीम की तरफ से सिर्फ उस्मान ख्वाजा ही अर्धशतक जड़ पाए। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 4 विकेट गंवा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।