---विज्ञापन---

एंड्रयू स्ट्रॉस छोड़ेंगे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, ये है वजह

नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की है कि एंड्रयू स्ट्रॉस स्ट्रेटेजिक एडवाइजर और परफॉर्मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से हटेंगे। ये शुक्रवार को बोर्डरूम-स्तर के बदलावों का एक हिस्सा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्ट्रॉस सितंबर 2020 से दोनों भूमिका निभा रहे थे। उन्हें सम्मानित […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 28, 2023 23:18
Share :
Andrew Strauss ECB
Andrew Strauss ECB

नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की है कि एंड्रयू स्ट्रॉस स्ट्रेटेजिक एडवाइजर और परफॉर्मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से हटेंगे। ये शुक्रवार को बोर्डरूम-स्तर के बदलावों का एक हिस्सा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्ट्रॉस सितंबर 2020 से दोनों भूमिका निभा रहे थे। उन्हें सम्मानित शख्सियत के रूप में माना जाता है। कई मौजूदा खिलाड़ियों के साथ उनके मजबूत संबंध बताए जाते हैं। उन्होंने पहले 2015 और 2018 के बीच इंग्लैंड के क्रिकेट के निदेशक के रूप में भी कार्य किया।

हाई-परफॉर्मेंस रिव्यू में भी शामिल रहे

स्ट्रॉस हाल ही में 2021-22 एशेज में 4-0 की हार के बाद हाई-परफॉर्मेंस रिव्यू में भी शामिल रहे। जिसमें अंग्रेजी क्रिकेट के लिए 17 सिफारिशें निर्धारित की गईं। हालांकि समीक्षा के दो प्रमुख मुद्दे – काउंटी चैम्पियनशिप मैचों की कमी और घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए विंडो जैसे सुझावों को पारित नहीं किया गया। स्ट्रॉस ने ईसीबी से आगे बढ़ने का विकल्प चुना है। वह आधिकारिक तौर पर अगले महीने बोर्ड की मीटिंग के बाद पद छोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

बाहर बढ़ते कमिटमेंट्स के कारण लिया फैसला 

एक बयान में स्ट्रॉस ने कहा- मैंने ईसीबी में अपने समय का वास्तव में आनंद लिया है और इंग्लैंड की टीमों के लिए योगदान देने पर मुझे गर्व है। संगठन के बाहर बढ़ते कमिटमेंट्स के साथ मैंने ये कदम उठाने का फैसला किया है। मैं नए बोर्ड को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि यह हमारे खेल को विकसित करने के अपने मिशन में जारी है।” ECB ने बोर्ड में चार नए गैर-कार्यकारी निदेशकों को भी शामिल किया है। इसमें पेनी एविस, बैरोनेस ज़ाहिदा मंज़ूर, जेनिफर ओवेन एडम्स और गैरेथ विलियम्स के नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 28, 2023 11:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें