AFG vs PAK 2nd ODI Babar Azam Imam ul Haq Partnership Record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बल्लेबाज इमाम उल हक की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बाबर और इमाम ने रन चेज करते हुए शानदार पारियां खेलीं। बाबर ने जहां 66 गेंदों में 53 रन बनाए तो वहीं इमाम ने 105 गेंदों में 91 रन जड़े। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
10 बार 100 रन की साझेदारी पूरी
बाबर और इमाम ने वनडे में 10 बार 100 रन की साझेदारी पूरी की। इस मामले में दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान की शीर्ष जोड़ी बन गए। पाकिस्तान के लिए अब तक 100 रन की पार्टनरशिप में दहाई का आंकड़ा किसी ने भी नहीं छूआ था। बाबर-इमाम ने पहली बार ये कारनामा किया। पारी की शुरुआत में फॉर्म में चल रहे फखर जमां के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाज 108 रनों की साझेदारी करने में सफल रहे।
The 118-run partnership between @ImamUlHaq12 and @babarazam258 was their 1️⃣0️⃣th 💯 stand – most for a 🇵🇰 pair in ODIs 🥇🤝
Pakistan are 176-2 after 33 overs 🏏#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/dt1WdbJ5Qf
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 24, 2023
इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ को छोड़ा पीछे
बाबर-इमाम ने सबसे ज्यादा बार 100 रन की पार्टनरशिप के मामले में इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 8 बार 100 रन की साझेदारी की थी। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के बीच टीम वर्क पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर काफी रन बनाए हैं।