---विज्ञापन---

AFG vs PAK 3rd ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान के पास नंबर 1 रैंकिंग पाने का मौका, अफगानिस्तान देगी कड़ी टक्कर

AFG vs PAK 3rd ODI: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाने वाला है। ये सीरीज काफी रोमांचक रही है। पहले मैच में जहां पाकिस्तान की गेंदबाजी ने कहर बरपाया वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 26, 2023 07:53
Share :
AFG vs PAK 3rd ODI Live Streaming

AFG vs PAK 3rd ODI: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाने वाला है। ये सीरीज काफी रोमांचक रही है। पहले मैच में जहां पाकिस्तान की गेंदबाजी ने कहर बरपाया वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

पाकिस्तान के पास नंबर 1 रैंकिंग पाने का मौका

पाकिस्तान भले ही सीरीज जीत गई हो लेकिन इस मैच को जीतने का वह हर संभव प्रयास करेगी। दरअसल आईसीसी रैंकिंग में 118 प्वाइंट के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। वहीं टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक है। ऐसे में अगर पाकिस्तान ये मैच जीत जाती है तो वह आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी। ये उन्हें एशिया कप से पहले शानदार प्रोत्साहन देगा। हालांकि अफगानिस्तान भी कड़ी टक्कर दे सकती है।

PAK vs AFG 3rd ODI Pitch Report: कैसी है पिच?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन हनबनटोटा स्टेडियम में किया जाएगा। यहां की पिच पर बल्लेबाजों को मदद हासिल है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को यहां पर स्विंग भी मिलती है। टीमों को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए, अच्छा स्कोर बनाना चाहिए और फिर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहिए।

PAK vs AFG 3rd ODI Live Streaming: कैसे देखें लाइव?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में किसी भी चैनल पर नहीं किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास फैनकोड एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लु्त्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं।

First published on: Aug 26, 2023 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें