---विज्ञापन---

AFG vs PAK: इतना आसान रनआउट भी नहीं कर पाया पाकिस्तान, सरेआम हो गई फजीहत, देखें Video

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: क्रिकेट में किसी भी टीम की जीत के लिए हर खिलाड़ी का योगदान जरूरी है। जरा सी भी चूक आपको बड़ा नुकसान करा देती है। कई बार टीमों को इसी के चलते हार का भी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए मैदान पर फील्डिंग को सबसे अहम पहलू में से एक माना […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 22, 2023 20:53
Share :
AFG vs PAK 1st ODI Fakhar Zaman and Mohammad Rizwan Missed Run Out Chance
AFG vs PAK 1st ODI Fakhar Zaman and Mohammad Rizwan Missed Run Out Chance

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: क्रिकेट में किसी भी टीम की जीत के लिए हर खिलाड़ी का योगदान जरूरी है। जरा सी भी चूक आपको बड़ा नुकसान करा देती है। कई बार टीमों को इसी के चलते हार का भी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए मैदान पर फील्डिंग को सबसे अहम पहलू में से एक माना गया है। मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऐसी खराब फील्डिंग की कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया, लेकिन आसान सा रनआउट भी नहीं कर पाए।

चौथे ओवर में दिखी खराब फील्डिंग 

ये नजारा चौथे ओवर में देखने को मिला। चार रन बनाकर खेल रहे इकराम अलीखिल को नसीम शाह ने जैसे ही गेंद डाली, बल्लेबाज ने इस पर एक रन चुराना चाहा। वे तेजी से भागे, उधर नॉन स्ट्राइकर एंड से रहमानुल्लाह गुरबाज भी दौड़ लिए। लेकिन ये क्या? गुरबाज ने बॉल फील्डर के हाथ में जाती देख इकराम को आधे रास्ते से ही लौटने का इशारा कर दिया।

---विज्ञापन---

इकराम तेजी से वापस भागे, उधर फखर जमां भी बॉल लेकर दौड़ लिए। उन्होंने थोड़ी दूर जाने के बाद बॉल को बाएं हाथ से स्टंप्स में मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस कर गई। खास बात यह है कि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी विकेट से काफी दूर चले गए थे। उन्होंने दूर से ही बॉल को पकड़कर डाइव लगाई, लेकिन इससे पहले कि वे और बॉल स्टंप्स तक पहुंच पाती, इकराम क्रीज तक पहुंच गए।

थोड़ी ही देर बाद हो गए आउट 

इस तरह पाकिस्तान को खराब फील्डिंग के चलते ये बड़ा मौका गंवाना पड़ गया। पाकिस्तान की ये खराब फील्डिंग क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान कई मौकों पर खराब फील्डिंग का नजारा दिखा चुका है। हालांकि इकराम को थोड़ी ही देर बाद हारिस रऊफ ने अपना शिकार बना डाला। रऊफ की गेंद पर रिजवान ने इकराम का कैच पकड़ा। वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 22, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें