Abdul Razzaq Criticised Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों अब्दुल रज्जाक और सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी में आईसीसी रैंकिंग की खूब खिल्लियां उड़ाई है। बता दें कि बाबर आजम वनडे क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। पूर्व क्रिकेटर ने इसका मजाक बना दिया है। पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि बाबर ठीक वैसा ही खिलाड़ी है, जैसे कोई छात्र अपने क्लास में तो अच्छे अंक से टॉप करता है, लेकिन मैट्रिक के परीक्षा में फ्लॉप हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: England से जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान! समझें क्या है समीकरण
बाबर आजम के पास क्लास नहीं है- रज्जाक
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम का मजाक बनाते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली से कुछ सीखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमें आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज के बारे ऐसा लग रहा है कि क्लास में नंबर वन और मैट्रिक के इम्तिहान में फेल हो गया। उन्होंने आगे कहा कि नंबर वन बल्लेबाज फखर जमान हैं। न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज उनकी तारीफ कर रहे थे। हमारे कप्तान के पास वह क्लास नहीं है। रोहित को देखिए कैसे भारत को तेज शुरुआत देता है। बाबर की खेलने की शैली अलग है, लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि रोहित क्या कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंं:- Time Out Controversy: नहीं थम रहा विवाद, मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की टीम से नहीं मिलाया हाथ
रज्जाक ने की भारतीय टीम की तारीफ
रज्जाक ने आगे कहा कि यह टीम इंडिया की एकता ही है, जो उन्हें इतना हावी होने में मदद कर रही है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने देश के लिए खेल रहे हैं। जब भारत का कोई अन्य बल्लेबाज रन बनाते हैं, तो विराट कोहली की प्रतिक्रिया देखिए, वह ऐसे जश्न मनाते हैं जैसे उन्होंने एक रन बना लिया हो। भारत के गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक सभी आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले पाकिस्तान के गेंदबाज आक्रमण कर रहे थे और इसलिए हम इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।