---विज्ञापन---

AB De Villiers ने दी ICC को सलाह, बताया 100 मीटर के सिक्स कितने रन मिलने चाहिए, DRS पर भी दिया बयान

AB De Villiers Suggest ICC: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी को नियमों में बदलाव करने की सलाह दी है और कहा कि 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के लगाने पर सिर्फ 6 रन नहीं मिलना चाहिए।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 22, 2024 14:05
Share :
AB Devilliers Suggest Rule to ICC 9 run for 100 metre six and on DRS
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स।

AB Devilliers Suggest ICC: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से फैंस को सबसे अधिक रोमांचित करते थे। डिविलियर्स जब तक मैदान पर रहते थे, छक्के-चौकों की बरसात थमती नहीं थी। डिविलियर्स लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। वह एक ही मैच में 3-4 बार स्टेडियम के बाहर छक्के लगा चुके हैं। अब साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने लंबे-लंबे छक्के मारने वाले बल्लेबाजों के लिए अजीबोगरीब मांग कर दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, देखें दोनों के बीच H2H टक्कर

‘100 मीटर छक्के पर कितने रन मिलने चाहिए’

एबी डिविलियर्स ने कहा कि जो भी खिलाड़ी 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के लगाते हैं, उन्हें सिर्फ 6 रन ही नहीं मिलनी चाहिए, बल्कि इसमें इजाफा होना चाहिए। कल यानी 21 जनवरी को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी इस पर सलाह दी थी। उनका कहना था कि 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के मारने पर 6 की जगह 12 रन मिलनी चाहिए। अब एबी डिविलियर्स ने भी केविन पीटरसन के इस पोस्ट पर अपनी सलाह दे दी है। डिविलियर्स ने कहा कि 12 रन तो अधिक हो जाएगा, 6 रन की बजाव सीधा 12 रन दे देना, सही नहीं होगा। डिविलियर्स ने आगे कहा कि 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के पर 8 से 9 रन तक दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फैंस के लिए फिर आई बुरी खबर, ऋषभ पंत की हेल्थ पर बड़ा अपडेट

DRS पर भी दी सलाह

इससे साफ है कि डिविलियर्स का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी 100 मीटर से भी लंबा छक्का लगाता है, तो उन्हें सिर्फ 6 रन नहीं बल्कि 9 रन मिलना चाहिए। खिलाड़ी ने थर्ड अंपायर के लिए क्लोज डिसीजन वाले फैसले पर भी सलाह दी है। डिविलियर्स ने कहा कि जो फैसले काफी क्लोज होते हैं, उस पर हम मैदान में बैठे दर्शक की सलाह ले सकते हैं और ऑडियंस के डिसीजन को ध्यान में रखते हुए अंपायर अपना फैसला सुना सकते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या इस सलाह को ध्यान में रखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किया जाता है, या फिर यह सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर कर रह जाएगा।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jan 22, 2024 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें