---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के विश्वकप में चयन पर मिस्टर-360 ने कही बड़ी बात, ‘मेरी तरह खेलता है सूर्या’

World Cup: वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है। जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है। वहीं सूर्या के वनडे विश्वकप टीम में चयन पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर मिस्टर-360 यानि एबी डिविलियर्स ने खुशी जताई है। एबी डिविलियर्स ने सूर्या को लेकर बड़ी बात […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 9, 2023 15:57
Share :
world cup
suryakumar yadav

World Cup: वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है। जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है। वहीं सूर्या के वनडे विश्वकप टीम में चयन पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर मिस्टर-360 यानि एबी डिविलियर्स ने खुशी जताई है। एबी डिविलियर्स ने सूर्या को लेकर बड़ी बात कही है।

खुशी है कि वह विश्वकप का हिस्सा है

सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा ‘ मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, इसलिए मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि वह वनडे विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस बात के लिए मैं खुशी के साथ-साथ राहत भी महसूस कर रहा हूं।’

मेरी तरह खेलता है सूर्या

हालांकि वनडे में सूर्या के प्रदर्शन को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा ‘मैं सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, वह उसी तरह से खेलते हैं जैसे मैं खेला करता था, लेकिन वनडे में, उन्होंने अभी तक कमाल नहीं किया है। लेकिन उनके पास ऐसा करने की पूरी क्षमता और वह वनडे में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।’

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी-20 की अपेक्षा वनडे में शानदार प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने वनडे विश्वकप टीम के लिए सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है। ऐसे में अब सूर्या से वनडे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

ये भी देखें: Nitish Rana के Super Kings ने चटाई Dhruv Jurel के Lions धूल, आखिरी गेंद तक खिंचा मुकाबला

https://www.youtube.com/watch?v=449t1JNTrjY

First published on: Sep 09, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें