---विज्ञापन---

Asia Cup 2022 IND vs PAK: अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरे ये दिग्गज, आंकड़ों से बता दिया कौन है असली विलेन

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का एक और मैच रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली। मैच एक बार फिर रोमांच के चरम तक गई। आखिरी ओवर तक दोनों टीमों के खिलाड़ी जान लड़ाते रहे। प्रेशर गेम में जो टीम दवाब को अच्छे से झेलती है […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 5, 2022 17:17
Share :

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का एक और मैच रविवार को खेला गया। इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली। मैच एक बार फिर रोमांच के चरम तक गई। आखिरी ओवर तक दोनों टीमों के खिलाड़ी जान लड़ाते रहे। प्रेशर गेम में जो टीम दवाब को अच्छे से झेलती है वे जीत जाती है। ऐसा कल भारत-पाक मैच में हुआ। पाक खिलाड़ियों ने दवाब को अच्छे से झेला, नतीजा सबके सामने है। हालांकि मैच के बाद कुछ लोग युवा तेज गेंदबाज के खिलाफ अर्शदीप सिंह के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।

अभी पढ़ें रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रनों की पारी

अर्शदीप सिंह को बनाया जा रहा है विलेन

अर्शदीप सिंह से मैच में आसिफ अली का कैच छूट गया था। जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। आसिफ अली ने कैच ड्रॉप होने के बाद चौके-छक्के भी मारे, अंत में भारत ने मैच गंवा दिया और फैन्स ने इस ड्रॉप कैच को ही हार का कारण भी बताया। हालांकि उन्होंने मैच का आखिरी ओवर किया और भारत को मैच जीताने की भरपूर कोशिश की। सोशल मीडिया पर अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, खासकर आखिरी ओवर में, जहां उन्होंने आसिफ अली को आउट करके मैच रोमांचक बना दिया। हालांकि उनकी शानदारी गेंदबाजी पर भारी उनकी एक गलती पड़ गई।

विराट कोहली ने किया बचाव

आलोचना के बीच भारत के सीनियर्स खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर अर्शदीप की बचाव कर रहे हैं। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर किसी से गलती हुआ है। मैंने भी गलती की है। हर खिलाड़ी को बुरा लगता है लेकिन टीम का माहौल काफी अच्छा है, ऐसे में सभी सीनियर खिलाड़ी जूनियर प्लेयर्स को बैक करते हैं, हर कोई अपनी गलतियों से सीखता है।

हरभजन ने आलोचकों को लताड़ा

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा कि अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद कीजिए, कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। हमें अपने लड़कों पर गर्व है, पाकिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला और वे जीते। वहीं, इरफान पठान ने भी अर्शदीप का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा कि अर्शदीप एक मज़बूत इंसान है, उसी तरह बने रहो।

अभी पढ़ें रोहित-राहुल ने कर दी छक्कों की बारिश, उर्वशी की कातिल मुस्कान ने लूट ली महफिल

मोहम्मद हफीज अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट किया

अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान से भी सपोर्ट मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सभी भारतीय फैंस से अपील की।

हफीज ने कहा कि खेल में गलती होती है, क्योंकि हम इंसान हैं। इन गलतियों पर किसी को नीचा न दिखाएं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में अर्शदीप को भी टैग किया। हफीज के अलावा कई पाकिस्‍तानी फैंस भी अर्शदीप के सपोर्ट में उतरे हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 05, 2022 12:41 PM
संबंधित खबरें