नई दिल्ली: जो रूट…इंग्लैंड का वो विश्वसनीय बल्लेबाज जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है। इसी बल्लेबाज ने शुक्रवार से इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई एशेज टेस्ट सीरीज के पहले दिन बल्ले स बड़ा धमाका कर दिया। रूट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने इस दौरान कई स्टाइलिश शॉट खेले। रूट का एक शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वे रिवर्स स्कूप लगाकर थर्ड मैन की ओर करारा छक्का ठोकते नजर आ रहे हैं।
53वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 53वें ओवर में देखने को मिला। स्कॉट बोलैंड ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो रूट ने बॉल के टप्पा पड़ने से पहले ही रिवर्स स्कूप बनाया और बल्ले से चाबुक चलाकर थर्ड मैन की ओर करारा छक्का कूट डाला। बोलैंड भी ये नजारा देख दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने 67वें ओवर में पैट कमिंस को भी इसी तरह कूटा। रूट ने पहले दिन स्टाइलिश बल्लेबाजी की और 145 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के ठोक शानदार शतक जमाया। रूट के इन शानदार स्कूप शॉट्स और बेखौफ बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है।
Anyone know what Rooty had for tea? 🤔
He RAMPS Scott Boland for six! 🔥
---विज्ञापन---We'll have what he's having! 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ajXQi3biYK
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
इंग्लैंड पर हावी हुआ बैजबॉल
इंग्लिश टीम पर बैजबॉल इफेक्ट हावी हुआ है। बैजबॉल एग्रेसिव बल्लेबाजी को कहा जाता है। जिसे कोच ब्रैंडन मैकुलम ने लागू किया है। इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसकी झलक जैक क्रॉले ने पहली ही गेंद पर चौका ठोक दिखा दी थी। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और जो रूट जैसे बल्लेबाजों ने भी इसी रणनीति के तहत बल्लेबाजी की। हालांकि इंग्लैंड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पारी को 78 ओवर में 8 विकेट और 393 रन पर घोषित करने का फैसला लिया। जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद रहे।