---विज्ञापन---

Al-Nassr vs PSG Live Streaming: सऊदी अरब में मेसी बनाम रोनाल्डो, दोनों दिग्गज के बीच टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Al-Nassr vs PSG Live Streaming: फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने होंगे। सऊदी अरब में मेसी का सामना रोनाल्डो से आज होगा। रियाद में आज फ़्रेंच चैंपियंस पीएसजी और सऊदी ऑल स्टार इलेवन के बीच फ़ुटबॉल मैच होने जा रहा है। इस मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 20, 2023 11:16
Share :

Al-Nassr vs PSG Live Streaming: फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने होंगे। सऊदी अरब में मेसी का सामना रोनाल्डो से आज होगा। रियाद में आज फ़्रेंच चैंपियंस पीएसजी और सऊदी ऑल स्टार इलेवन के बीच फ़ुटबॉल मैच होने जा रहा है।

इस मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के किलियन एमबापे, ब्राज़ील के नेमार जैसे दिग्गज फुटबॉलर हिस्सा ले रहे हैं। ये दोस्ताना मैच है। अल-नासर और अल-हिलाल के खिलाड़ियों मिलकर पीएसजी का सामना करेगी।

---विज्ञापन---

यूरोप छोड़ सऊदी पहुंचे रोनाल्डो

रोनाल्डो ने सऊदी क्लब अल नासर के साथ ढाई साल के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है जिसके एवज में कथित तौर पर उन्हें 200 मिलियन डॉलर (क़रीब 1600 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इस मैच का लिए फैंस दिवाने हुए पड़े हैं। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि इस मैच के टिकट के लिए सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन ने 2.6 मिलियन डॉलर (21.2 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो कप्तानी करेंगे।

और पढ़िएरहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप

---विज्ञापन---

कब खेला जाएगा पीएसजी बनाम सऊदी अल-नस्र मैच?

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नासर गुरुवार, 19 जनवरी को खेला जाएगा।

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नस्र मैच कब शुरू होगा?

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नस्र स्थानीय समयानुसार रात 8:00 बजे, भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

कहां होगा PSG बनाम सऊदी अल-नस्र मैच?

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नासर मैच सऊदी अरब में किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

और पढ़िएअर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नासर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पीएसजी बनाम सऊदी अल-नस्र मैच भारतीय चैनलों/ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगा। हालाँकि, PSG ने भारत को उन देशों में सूचीबद्ध किया है जहां YouTube पर लाइव मैच देखा जा सकता है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 19, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें