---विज्ञापन---

आमिर खान ने किया सेना का अपमान? लाल सिंह चड्ढा पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमा घरों में रीलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी विवाद है। आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म फॉरेस्ट गंप का ही रीमेक है। इस फिल्म को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग इसे एक अच्छी फिल्म बता रहे […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 25, 2024 20:19
Share :

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमा घरों में रीलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी विवाद है। आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म फॉरेस्ट गंप का ही रीमेक है। इस फिल्म को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग इसे एक अच्छी फिल्म बता रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों की जमात में एक दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हो गया है।

 

 

और पढ़िएचैस ओलंपियाड 2022: कांस्य जीतने वाली भारतीय टीमों को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवाजा

 

दरअसल इंग्लैंड की खिलाड़ी रहे मॉन्टी पनेसर का मानना है कि इस फिल्म ने भारतीय सेना और सिखों का अपमान किया गया है। मॉन्टी पनेसन भारतीय मूल के सरदार हैं और उन्हें लगता है कि फिल्म में भारतीय सेना के सरदार कॉम्यूनिटी को मंद बुद्धी दिखाया गया है।

मॉन्टी पनेसर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है क्योंकि अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के लिए कम आईक्यू वाले पुरुषों की भी भर्ती की थी। लाल सिंह चड्ढा भारतीय सेना, सशस्त्र बलों और सिखों का अपमान है। ये शर्मनाक है। पनेसर यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट करते हुए लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की बात कही।

https://twitter.com/MontyPanesar/status/1557431878562488321?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1557431878562488321%7Ctwgr%5E4ce831ecf662e9acabbf884a01449e4c8e20eb03%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-why-english-cricketer-monty-panesar-got-furious-after-watching-aamir-khan-kareena-kapoor-khan-film-lal-singh-chaddha-6923341.html

इस बीच आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने सिनेमाहॉल्स में दस्तक दे दी है। सारे विवादों के बीच फिल्म रिलीज हो चुकी है और लोग इसे अच्छा बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसका बॉयकॉट भी कर रहे हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(www.algerie360.com)

First published on: Aug 11, 2022 03:07 PM
संबंधित खबरें