TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैंने जिंदगी में कभी धोखा…’ धनश्री वर्मा के साथ तलाक पर पहली बार युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 फरवरी 2025 को हो गया था। वहीं चहल ने धनश्री के साथ हुए तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

chahal dhanashree verma

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का इसी साल धनश्री वर्मा से तलाक हो गया था। हालांकि कभी इन दोनों की तरफ से तलाक पर कुछ भी नहीं बोला गया था। हालांकि अब युजवेंद्र चहल ने श्रनश्री वर्मा के साथ अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। चहल ने बताया कि कैसे वे डिप्रेशन में चले गए थे?

तलाक पर चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपिनशिप में धमाल मचा रहे हैं। इस बीच चहल का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे धनश्री वर्मा के साथ हुए तलाक पर खुलकर बोलते हुए दिखाई दिए। चहल ने राज शामानी के साथ फिगरिंग आउट पर दिए एक इंटरव्यू में बताया, " मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, मैं अपनी ज़िंदगी से थक चुका था, मैं 2 घंटे रोता था। मैं बस 2 घंटे ही सो पाता था। ऐसा 40-45 दिनों तक चलता रहा। मैं क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था । "

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया। मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा। मेरी दो बहनें हैं और मैं बचपन से उनके साथ पला-बढ़ा हूं, इसलिए मैं महिलाओं का सम्मान करना जानता हूं, क्योंकि मेरे माता-पिता ने मुझे उनका सम्मान करना सिखाया है। यह जरूरी नहीं है कि अगर मेरा नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है, तो लोग सिर्फ व्यूज के लिए ही उसके बारे में कुछ भी लिखें।"

साल 2020 में हुई थी चहल-धनश्री वर्मा की शादी

साल 2020 दिसंबर में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने गुरुग्राम में एक-दूसरे शादी की थी। कुछ सालों तक दोनों के बीच सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन 20 फरवरी 2025 को इन दोनों ने तलाक का फैसला किया। तलाक से पहले दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था, जिससे चहल और धनश्री के अलग होने की खबरें चलने लगी थी।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, गिल की कप्तानी में हो गया बड़ा करिश्मा


Topics:

---विज्ञापन---