Yuzvendra Chahal Record: प्रतिभाशाली गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने करियर में नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में चहल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चहल ने बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है।
आईपीएल में 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम शीर्ष पर काबिज हो गया है। चहल ने अपने 153वें मैच की 152वीं इनिंग में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 7वें ओवर में मोहम्मद नबी का विकेट लेकर इस कीर्तिमान को अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली को जुर्माने में कितना देना पड़ेगा पैसा? जानें मैच फीस की पूरी डिटेल
साल दर साल बेमिसाल बनते गए युजवेंद्र चहल
चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 से की थी। उसमें उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 34 रन लुटाए। इसके बाद उन्होंने 2014 में 14 मुकाबले खेले जिसमें 12 विकेट चटकाए। इसके बाद चहल चमकते गए। साल 2015 में 23, साल 2016 में 21, साल 2017 में 14, साल 2018 में 12, साल 2019 में 18 और साल 2020 में 21 विकेट चटकाकर चहल छाए रहे। इसके बाद उन्होंने 2021 में 18, साल 2022 में 27 और पिछले सीजन 21 विकेट चटकाकर एक से एक दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया। अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में वह 13 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल में उनकी इकोनॉमी 7.69 और औसत 21.39 का है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन, घातक खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर