TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड से मिले धोखे ने तोड़ा चैंपियन का दिल, कहा- मैंने भरोसा किया था…

Stephanie Vaquer Sad Nikki Bella Betrayal: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में वुमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टैफनी वकेर को अपनी दोस्त निकी बैला से धोखा मिला. जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निकी का ये रूप देखकर फैंस हैरान थे. धोखा मिलने के बाद स्टैफनी वकेर का दिल टूटा है और वो निकी की हरकत से खुश नहीं हैं. उन्होंने बदला लेने का दावा किया. यहां से दोनों के बीच मैच के संकेत मिल गए.

धोखा मिलने से टूटा चैंपियन का दिल

Stephanie Vaquer Sad Nikki Bella Betrayal: WWE Raw के एपिसोड में चौंकाने वाला पल देखने को मिला. जॉन सीना की पूर्व गर्लफ्रेंड निकी बैला ने अपनी दोस्त स्टैफनी वकेर को धोखा दे दिया. दोनों पिछले कुछ हफ्तों से साथ नजर आ रही थीं और जजमेंट डे के साथ उनकी स्टोरी चल रही थी. Raw में स्टैफनी ने जजमेंट डे की राकेल रॉड्रिगेज को हराकर वुमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया. इसके बाद निकी बैला ने स्टैफनी पर टाइटल बेल्ट से हमला किया और उन्हें धोखा दे दिया. इसी वजह से वकेर का दिल टूटा है और उन्होंने निकी को धमकी भी दे दी है.

निकी से मिले धोखे के बाद वुमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने क्या कहा?

स्टैफनी वकेर ने X पर निकी बैला से मिले धोखे के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. उन्होंने भावुक बयान देते हुए बताया कि निकी पर भरोसा करना उनकी गलती थी. उन्होंने बैला से बदला लेने का दावा भी किया. उन्होंने कहा, 'मैंने आपके ऊपर भरोसा किया था. मैंने ईमानदारी से अपनी दोस्ती निभाई थी, जबकि मुझे पूरी तरह आपके बारे में पता नहीं था. आपको भी मेरे बारे में नहीं पता था. मैं आपको माफ नहीं करूंगी और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. मैंने कभी दया नहीं दिखाई है. निकी बैला, आपने आग से खेला है और मैं ही आग हूं.'

---विज्ञापन---

आप नीचे स्टैफनी वकेर की पोस्ट देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- एक आखिरी बार… अगले हफ्ते WWE Raw से ‘रिटायर’ होंगे John Cena, ऐलान ने मचाई सनसनी

कब हो सकता है निकी बैला और स्टैफनी वकेर का मैच?

Raw में मिले धोखे के बाद स्टैफनी वकेर बदले की आग में जल रही हैं. निकी बैला ने भी धोखा देने के बाद स्टैफनी की वुमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को उठाकर सेलिब्रेट किया था. बैला ने साफ कर दिया था कि उन्हें चैंपियनशिप मैच चाहिए. स्टैफनी को भी धोखे का बदला लेना है.

दोनों के बीच जल्द ही एक मैच हो सकता है. Survivor Series WarGames का आयोजन 29 नवंबर 2025 को सैन डिएगो में होने वाला है. इस बड़े इवेंट में निकी और स्टैफनी का आमना-सामना हो सकता है. WWE जल्द उनके बीच मैच ऑफिशियल कर सकता है.

ये भी पढ़ें:- WWE पर हुई पैसों की बारिश! 10 सुपरस्टार्स जो 2025 में बने फैंस के लिए ‘हीरो’


Topics:

---विज्ञापन---