---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 25 July, 2025: Hulk Hogan को ट्रिब्यूट, John Cena को धमकी, मेन इवेंट में अफरातफरी

WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनके साथियों ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 26, 2025 07:57
WWE

WWE: WWE SmackDown का एपिसोड गजब का रहा. शो में कुछ बढ़िया मैच देखने को मिले. दिवंगत हल्क होगन को भी शुरुआत में याद किया गया. ट्रिपल एच ने भावुक स्पीच दी. टॉप स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. SummerSlam 2025 को लेकर अच्छा बिल्डअब हुआ. अंत तक WWE ने शानदार मोमेंटम इस बार बनाए रखा. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

हल्क होगन को ट्रिब्यूट और लोगन पॉल का सैगमेंट

SmackDown की शुरुआत हल्क होगन को श्रद्धांजलि देने से हुई. ट्रिपल एच ने भावुक स्पीच दी और इस दौरान स्टेज पर स्टार्स भी मौजूद थे. 10 घंटियों की सलामी भी होगन को दी गई.

---विज्ञापन---

शो में लोगन पॉल ने एंट्री की. उन्हें फैंस ने खूब बू किया. लोगन ने भी फैंस का मजाक बनाया. जेली रोल भी आए. रोल ने कहा कि पॉल ने बेवकूफी भरी हरकतें करते हुए बच्चों को ही प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी पॉल की परवाह नहीं है. रोल ने पॉल की SummerSlam में हालत खराब करने का दावा किया. ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन भी रिंग में आए. ऑर्टन ने ड्रू को चतुराई से शॉट मारा. वहां से तगड़ा ब्रॉल हुआ. शुरुआत में पॉल और मैकइंटायर हावी रहे  लेकिन अंत में रोल और ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला.

एलेक्सा ब्लिस का मैच और जेड कार्गिल का मुकाबला

एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. रिंगसाइड में शार्लेट फ्लेयर और राकेल रॉड्रिगेज भी मौजूद थीं. ब्लिस और परेज ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. मुकाबले में पहले राकेल ने दखलअंदाजी की. उनके ऊपर फ्लेयर ने हमला किया. हालांकि, फ्लेयर के ऊपर राकेल ने बिग बूट लगाया. टॉप रोप से ब्लिस ने राकेल के ऊपर डाइव लगाई. इसका फायदा रॉक्सन ने उठाया. उन्होंने ब्लिस को रोलअप करते हुए जीत दर्ज की.

शो में जेड कार्गिल का मुकाबला चेल्सी ग्रीन के साथ हुआ. मुकाबला ज्यादा कुछ खास नहीं रहा. अंत में कार्गिल ने जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद पाइपर निवेन और एल्बा फायर ने कार्गिल के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन ने एंट्री की.

कोडी रोड्स का सैगमेंट और जेकब फाटू का मैच

कोडी रोड्स ने हल्क होगन को ट्रिब्यूट दिया. इसके बाद उन्होंने जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा. कोडी ने कहा कि उन्हें फाइट के लिए असली सीना चाहिए. कोडी ने बताया कि उन्हें पता लगाना है कि उनकी कहानी कोई काल्पनिक तो नहीं है. कोडी ने SummerSlam 2025 में सीना की स्टोरी को खत्म करने का दावा किया.

शो में जेकब फाटू का मुकाबला द मिज़ के साथ हुआ. फाटू ने मुकाबले में डॉमिनेट किया. मैच अच्छा जा रहा था लेकिन सोलो सिकोआ अपने साथियों के साथ वहां आ गए. इसका फायदा मिज़ को मिला. उन्होंने फाटू के ऊपर कुछ तगड़े मूव्स लगाए. हालांकि, फाटू ने अंत में जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने सिकोआ के कुछ साथियों के ऊपर भी हमला किया. मैच खत्म होने के बाद MFT  ने फाटू पर अटैक किया. उन्हें बचाने के लिए जिमी उसो आए. उन्होंने सोलो और उनके कुछ साथियों को पीटा. टाला टोंगा ने जिमी को रिंग से बाहर फेंका. फाटू रिंग में आए लेकिन वह नंबर्स गेम के चलते पीछे रह गए. सोलो ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनकी हालत खराब कर दी.

मेन इवेंट

वायट सिक्स ने रे फीनिक्स और एंड्राडे के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. शुरुआत में फीनिक्स और एंड्राडे का दबदबा देखने को मिला. डेक्स्टर लूमिस का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा. निकी क्रॉस की दखलअंदाजी के कारण मुकाबला अंत में DQ से खत्म हुआ. मैच खत्म होने के बाद मोटर सिटी मशीन गन्स और स्ट्रीट प्राफिट्स भी आए. सभी के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. DIY और फ्रेक्जिओम ने भी आकर बवाल मचाया. सिक्योरिटी ने सभी को संभाला. निक एल्डिस ने कहा कि वह टैग डिवीजन की अराजकता से थक चुके हैं. उन्होंने समरस्लैम में TLC टाइटल मैच बुक कर दिया.

ये भी पढ़ें:-Hulk Hogan के निधन पर फफक कर रोए Triple H और WWE SmackDown स्टार्स, दस घंटियों की दी गई सलामी

First published on: Jul 26, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें