TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns को धोखा देने की असली वजह का Paul Heyman ने किया खुलासा

WWE WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस को धोखा देकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद से सैथ रॉलिंस के साथ हेमन काम कर रहे हैं. अब उन्होंने इसे लेकर खास बयान दिया है.

WWE
WWE: अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने WWE रिंग में वापसी कर हील टर्न लिया था. उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट पर हमला किया था. उनके साथ हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन भी आ गए थे. हेमन और रेंस की जोड़ी को खूब सफलता मिली. दोनों ने ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया, जिसकी कहानी किसी परिचय का मोहताज नहीं है. WrestleMania 41 में इस साल हेमन ने रेंस को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया. हेमन ने पहली बार अब रेंस को धोखा देने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसके पीछे की असली वजह का खुलासा किया है.

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने क्या कहा?

Metro को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे रोमन रेंस को धोखा देने के लेकर सवाल पूछा गया था. हेमन ने कहा,”मैं कभी भी शॉर्ट टर्म के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं हमेशा लॉन्ग टर्न के बारे में सोचता हूं. मेरे लिए लॉन्ग टर्म का मतलब यहा था कि रोमन रेंस और मैंने वह सब कुछ हासिल कर लिया जो हम कर सकते थे. अब वक्त आ गया है कि सैथ रॉलिंस खुद को इस पीढ़ी या किसी अन्य पीढ़ी का सबसे महान रिंग कलाकार घोषित करें”.

पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस को लगा झटका

WrestleMania 41 से पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस के लिए चीजें सही जा रही थीं. इनके ग्रुप में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी शामिल हुए. Raw में रॉलिंस के ग्रुप ने अपना दबदबा बना लिया है. हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event में चीजें खराब हो गईं. वहां पर एलए नाइट के खिलाफ मैच के दौरान रॉलिंस के घुटने में चोट लग गई. अब वह लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. तब से कई योजनाओं में भी कंपनी को बदलाव करना पड़ा है. हेमन के लिए भी यह बड़ा झटका है. उन्हें अब अलग लेवल पर काम करना पड़ेगा. हाल ही में रोमन रेंस ने Raw में वापसी कर ब्रेकर और रीड की हालत खराब की. उस दौरान पॉल हेमन सदमे में आ गए थे. कहा जा रहा है कि SummerSlam 2025 में रोमन का मुकाबला ब्रेकर के साथ हो सकता है. ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के साथ Triple H की नाइंसाफी, मेन इवेंट से बाहर कर दिया झटका!


Topics:

---विज्ञापन---