TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

WWE Clash in Paris 2025 काफी धमाकेदार होने वाला है. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. आइए आपको इस शो को लेकर पूरी जानकारी देते हैं.

WWE Clash in Paris

Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस पूरी तरह से तैयार हैं. इसका आयोजन रविवार, 31 अगस्त, 2025 को फ्रांस के नैनटेरे में पेरिस ला डिफेंस एरीना में होगा. शो में Raw और SmackDown ब्रांड के रेसलर्स हिस्सा लेंगे. रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, रुसेव शेमस तगड़ा एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. कुछ स्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है. ब्रॉक लैसनर भी वहां पर दस्तक दे सकते हैं.

जॉन सीना और रोमन रेंस के होने वाले मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. सीना का मुकाबला लोगन पॉल के साथ होने वाला है. दोनों की राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है. रोमन रेंस का मुकाबला 157 किलो के ब्रॉन्सन रीड के साथ तय किया गया है. इनके बीच भी तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. खैर हम आपको Clash in Paris के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.

---विज्ञापन---

Clash in Paris को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?

पिछले साल मई में हुए Backlash के बाद दूसरी बार अब जाकर फ्रांस में पीएलई का आयोजन किया जा रहा है. यह अधिकांश इंटरनेशनल मार्केट में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला पहला Clash in Paris होगा. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. Clash in Paris का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय दर्शक भी तैयार हैं. भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है. बता दें Clash in Paris भारत में रविवार 31 अगस्त को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत रात 11.30 बजे से होगी.

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 में होने वाले मैच

  • जॉन सीना vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
  • रोमन रेंस vs ब्रॉन्सन रीड (सिंगल्स मैच)
  • रुसेव vs शेमस (Good Ol'Fashioned Donnybrook मैच)
  • बैकी लिंच vs निकी बैला (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • सैथ रॉलिंस vs एलए नाइट vs सीएम पंक vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
  • वायट सिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-WWE से गायब चल रहे चैंपियन Cody Rhodes के घर गूंजी किलकारी, शादी के 12 साल बाद बने दूसरे बच्चे के पिता


Topics:

---विज्ञापन---