TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘2026 में WWE से Brock Lesnar रिटायर हो जाएंगे’- दिग्गज ने चौंकाने वाला ऐलान कर मचाई खलबली

कुछ समय पहले जॉन सीना ने कहा था कि ब्रॉक लैसनर 2026 में WWE से रिटायर हो सकते हैं. इसके बाद उन्हें लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया. अब एक दिग्गज ने भी इस बात पर मुहर लगाकर सभी को चौंका दिया है.

ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बयान

Brock Lesnar: 2025 में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की वजह से WWE फैंस का उत्साह चरम पर रहा. 13 दिसंबर को गुंथर के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. 2026 में एजे स्टाइल्स रिटायर होने वाले हैं. सीना ने नवंबर 2025 में एक इंटरव्यू में कहा था कि ब्रॉक लैसनर भी 2026 में रिटायर हो सकते हैं. इसके बाद से लगातार उन्हें लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. अब एक दिग्गज ने भी कह दिया है कि 2026 लैसनर का अंतिम होगा. शायद इस खबर को सुनकर द बीस्ट के फैंस का दिल टूट सकता है.

ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बड़ा बयान

2025 में गुंथर ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया. अब उन्हें करियर किलर उपनाम मिल गया है. कहा जा रहा है कि लैसनर को भी गुंथर ही रिटायर करेंगे. फैंस लैसनर और द बीस्ट के बीच ड्रीम मैच का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर रेसलिंग विशेषज्ञ सैम रॉबर्ट्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि गुंथर 2025 में लैसनर को भी रिटायर कर देंगे.

---विज्ञापन---

सैम रॉबर्ट्स ने कहा,”2026 में ब्रॉक लैसनर रिटायर हो जाएंगे. उन्हें गुंथऱ ही रिटायर करेंगे. मुझे लगता है कि वो द बीस्ट को बेबीफेस के रूप में रिटायर करेंगे. द रिंग जनरल बेबीफेस नहीं बनेंगे. ब्रॉक बेबीफेस काउबॉय कैरेक्टर में काफी प्रसिद्ध हो गए थे. लैसनर रेसलमेनिया के कुछ समय बाद बेबीफेस बन जाएंगे. इसके बाद ही गुंथर उन्हें रिटायर करेंगे. मुझे लगता है कि 2026 में ही लैसनर का रिटायरमेंट हो जाएगा.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-584 दिन बाद पूर्व WWE स्टार की AEW में बादशाहत खत्म, 31 साल के रेसलर ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास

WWE Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर ने मचाया बवाल

Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर भी एक्शन में दिखे थे. मेंस वॉरगेम्स मैच में वो द विज़न ग्रुप का हिस्सा थे. इस ग्रुप ने बेबीफेस टीम रोमन रेंस, द उसोज़, सीएम पंक और कोडी रोड्स को हराया था. मैच में लैसनर ने अपने कहर से सभी की हालत खराब कर दी थी. उन्होंने बेबीफेस टीम के हर सदस्य को सुप्लेक्स और एफ-5 लगाया. द विज़न की जीत में लैसनर का बड़ा योगदान रहा. Survivor Series 2025 के बाद से अभी तक टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए हैं. देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE के इन 7 मौजूदा चैंपियंस को लगेगा झटका! जनवरी, 2026 में खत्म हो सकती है बादशाहत


Topics:

---विज्ञापन---