TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WWE Year Ender 2025: इन खतरनाक मुकाबलों का रहा बोलबाला, देखें टॉप-10 लिस्ट

2025 में सभी प्रीमियम लाइव इवेंट और वीकली शोज में WWE ने बेहतरीन मैचों का आयोजन किया था. कंपनी के बड़े स्टार्स एक्शन में दिखे थे. आपको कुछ बेस्ट मैचों के बारे में बताते हैं.

2025 के टॉप WWE मैच कौन-कौन से हैं?

WWE Best Match: WWE का Survivor Series 2025 अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट था. अब सभी रॉयल रंबल 2026 का इंतजार कर रहे हैं. खैर इस साल फैंस को एक से बढ़कर एक तगड़े मुकाबले पीएलई और वीकली शोज में देखने को मिले. इन मुकाबलों में स्टार्स ने पूरी जान झोंक दी. जॉन सीना ने भी बड़े मैच इस बार फैंस को दिए हैं. पहली बार समरस्लैम दो दिन का हुआ, तो वहां पर भी जबरदस्त मैच हुए थे. इस आर्टिकल में हम 2025 में हुए 10 बेस्ट मैचों के बारे में आपको बताएंगे.

मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच

Elimination Chamber 2025 में हुआ मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच गजब का रहा था. मुकाबले में जॉन सीना, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया था. सभी स्टार्स ने दमदार प्रदर्शन किया और अंत में सीना ने पंक को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स

WWE Crown Jewel 2025 में हुए जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के मैच ने खूब मेला लूटा. दोनों के इतिहास को देखते हुए मैच में जबरदस्त एक्शन होना तय था. मैच में सीना ने जीत हासिल की. सीना और स्टाइल्स ने मुकाबले में अपने लगभग पुराने सभी विरोधियों के मूव्स लगाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया.

---विज्ञापन---

जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर

Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था. ये मैच इस वजह से खास था क्योंकि लैसनर दो साल से ज्यादा समय के बाद मैच लड़ रहे थे. मुकाबले में द बीस्ट ने खूब तबाही मचाई और सीना को कुल सात एफ-5 लगाए. लैसनर ने सीना के ऊपर एकतरफा जीत दर्ज की थी.

एजे ली, सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस बैकी लिंच

Wrestlepalooza में हुए इस मिक्स्ड टैग टीम मैच ने फैंस का दिल जीत लिया था. एजे ली ने WWE में 10 साल बाद वापसी कर मैच लड़ा था. एक तरह से कहा जाए तो फैंस के लिए ये ड्रीम मैच था. चारों स्टार्स ने किसी को भी निराश नहीं किया और तगड़ा मैच प्रस्तुत किया. ली और पंक ने अंत में जीत हासिल की थी.

बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली vs इयो स्काई

WWE WrestleMania 41 में हुए इस मुकाबले को सबसे बेस्ट कहा जा सकता है. तीनों स्टार्स ने विमेंस चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी. सबसे बड़ी बात है कि तीनों ने कुछ ऐसे मूव्स लगाए, जिन्हें देखकर फैंस का सिर भी चकरा गया था. अंत में स्काई ने बड़ी मुश्किल से रिप्ली और ब्लेयर को हराकर टाइटल रिटेन किया था.

सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस

Elimination Chamber में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच हुआ था. इसे भी 2025 का टॉप मैच कहा जा सकता है. दोनों दोस्तों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी. सैमी और ओवेंस ने एक-दूसरे पर कई प्रकार के हथियारों से हमला किया था. दोनों की हालत भी खस्ता हो गई थी. अंत में ओवेंस ने बहुत मुश्किल से जीत दर्ज की.

रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक

WrestleMania 41 नाइट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में खूब बवाल मचा था. पॉल हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया था. सबसे बड़ी बात थी कि पहली बार पंक WrestleMania का मेन इवेंट कर रहे थे. मैच में तीनों स्टार्स ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार की थीं. अंत में हेमन की वजह से रॉलिंस ने मैच जीता.

कोडी रोड्स vs जॉन सीना

WrestleMania 41 नाइट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच क्लासिक मैच हुआ. सीना का बतौर हील ये पहला मुकाबला था. उन्होंने रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. रोड्स ने भी सीना को करारा जवाब देकर मैच को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

गुंथर vs सीएम पंक

SummerSlam 2025 में गुंथर ने सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. ये मुकाबला भी बेहतरीन रहा. दोनों स्टार्स ने अपने ताबड़तोड़ एक्शन से खूब दिल जीता. पंक ने मुकाबले में जीत हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की. गुंथर को रिंग में हरा पाना किसी के लिए भी मुश्किल काम है, लेकिन पंक ने अपने अनुभव से उन्हें मात दी.

ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट

24 मई 2025 को Saturday Night's Main Event में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच घातक स्टील केज मैच हुआ था. दोनों स्टार्स खून से लथपथ हो गए थे. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. रिंग के अंदर दोनों ने अपने एक्शन से खूब तबाही मचाई. टॉप रोप से मैकइंटायर और प्रीस्ट ने कुछ ऐसे मूव्स लगाए, जिन्हें देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे. प्रीस्ट ने अंत में मैच जीता था.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 दिग्गज जिनके लिए 2026 में Triple H रिटायरमेंट टूर प्लान कर सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---