Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Triple H के फेवरेट रेसलर ने अचानक WWE को कहा अलविदा, 11 साल का शानदार करियर हुआ खत्म!

एक फेमस स्टार ने WWE को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर काफी लंबा पोस्ट करते हुए फैंस को जानकारी प्रदान की. पूर्व चैंपियन ने सभी साथियों और फैंस को धन्यवाद दिया. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

फेमस स्टार ने छोड़ी कंपनी

Tommaso Ciampa: WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. टोमासो सिएम्पा ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि सिएम्पा ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है. ये बात अब पूरी तरह से क्लियर हो गई है. सिएम्पा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सभी को अपडेट दिया है. आप सभी जानते हैं कि NXT के दिनों से ही ट्रिपल एच के फेवरेट रेसलर सिएम्पा रहे हैं. अब सिएम्पा ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसा लगता है कि वो अब किसी अन्य जगह पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं.

पूर्व WWE चैंपियन टोमासो सिएम्पा का बड़ा बयान

टोमासो सिएम्पा ने जॉना गार्गानो के साथ मिलकर SmackDown के टैग टीम डिवीजन में बढ़िया काम किया. उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की. सोशल मीडिया पर सिएम्पा ने काफी लंबा पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा कि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. सिएम्पा ने साफ कर दिया कि वो दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे. सिएम्पा का 11 साल का WWE रन शानदार रहा और इसके लिए उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. टोमासो ने कहा कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार और सम्मान है. उन्होंने खासतौर पर NXT परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही साथ सिएम्पा ने फैंस, अपनी पत्नी और बेटी का भी आभार व्यक्त किया. सिएम्पा ने क्लियर कर दिया कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और फ्यूचर में एक्शन में नज़र आते रहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में 7 महीने बाद 39 साल के रेसलर का आएगा तूफान!, Royal Rumble 2026 से पहले फैंस को मिल सकता है सरप्राइज

---विज्ञापन---

AEW में जा सकते हैं टोमासो सिएम्पा

टोमासो सिएम्पा को WWE ने हमेशा बढ़िया पुश दिया. खासतौर पर उनका NXT रन अच्छा रहा. ट्रिपल एच के नेतृत्व में उन्होंने खूब नाम कमाया. सिएम्पा ने WWE से जाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है. सिएम्पा आगे भी एक्शन में दिखेंगे. इसका मतलब साफ है कि वो AEW में जा सकते हैं. बहुत जल्द टोनी खान की कंपनी में उनका डेब्यू देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने शॉट पुट की दुनिया में बजाया डंका, कायम किए कभी न टूट पाने वाले रिकॉर्ड!


Topics:

---विज्ञापन---