---विज्ञापन---

WWE

खूंखार WWE रेसलर पर थप्पड़ जड़ना पड़ा भारी, दिग्गज का हाल बेहाल, हार की शर्मनाक स्ट्रीक जारी

WWE SmackDown के एपिसोड में दिग्गज से बड़ी गलती हो गई। एक खतरनाक रेसलर पर उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया और इसके बाद मैच हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी शर्मनाक स्ट्रीक जारी रही।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Jul 26, 2025 12:40
WWE, Jacob Fatu, The Miz
जेकब फाटू ने दिग्गज को हराया (Image via WWE.com)

The Miz Slapped Jacob Fatu: SmackDown के एपिसोड का हाल ही में समापन देखने को मिला। इसी बीच खूंखार रेसलर ने अपना जलवा बिखेरा और एक WWE दिग्गज का हाल बेहाल कर दिया। जेकब फाटू अपने खूंखार अंदाज के लिए जाने जाते हैं और किसी के लिए भी उन्हें रोकना आसान नहीं रहा है। SmackDown में मिज़ ने उनपर थप्पड़ जड़ दिया और यह फैसला उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ।

SmackDown में द मिज़ ने जेकब फाटू पर जड़ दिया थप्पड़

SmackDown में बैकस्टेज जेकब फाटू मौजूद थे। इसी बीच द मिज़ आए और उन्होंने कहा कि फाटू द्वारा हमले के कारण वो 6 हफ्तों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहे। WWE दिग्गज ने खुद की तारीफ की और फिर बताया कि दोनों के बीच मैच होने वाला है। इसके बाद जेकब फाटू ने पलटकर मिज़ की ओर देखा। दिग्गज ने इसी बीच फाटू पर जोर का थप्पड़ जड़ दिया। जेकब ने उस समय कुछ नहीं किया और पूर्व WWE चैंपियन को रिंग में मिलने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

WWE दिग्गज द मिज़ का हाल हुआ बेहाल

SmackDown के दौरान द मिज़ और जेकब फाटू के बीच मैच देखने को मिला। मिज़ ने कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग किया और दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, फाटू जैसे खतरनाक रेसलर के खिलाफ यह काफी नहीं था। फाटू ने अंत में दिग्गज पर पॉप अप समोअन ड्रॉप लगाया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद फाटू और उन्हें बचाने आए जिमी उसो पर MFT ने जबरदस्त हमला किया।

द मिज़ की हार की शर्मनाक स्ट्रीक जारी

SmackDown में पराजय के बाद द मिज़ की हार की स्ट्रीक जारी रही। आपको बता दें कि 21 फरवरी 2025 को दिग्गज ने अपना आखिरी मैच जीता था। इसके बाद से ए लिस्टर को एक भी जीत नहीं मिल पाई है और वो संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वो लगातार 7 मैच हार चुके हैं और यह मिज़ जैसे दिग्गज के लिए किसी शर्मनाक चीज से कम नहीं है। उम्मीद है कि दिग्गज आगे जाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी किस्मत बदल पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, 12 सुपरस्टार्स रिंग में मचाएंगे तहलका, मिलेंगे नए चैंपियन!

First published on: Jul 26, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें